Advertisement

यूक्रेन ने पुतिन के घर पर किया बड़ा हमला! ताबड़तोड़ बरसाए 91 ड्रोन, भड़के रूसी विदेश मंत्री ने कहा- हम इस कार्रवाई का जवाब देंगे

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को अपने बयान में कहा है कि 'यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की. इस हमले को लेकर मॉस्को अब बातचीत की स्थिति को लेकर समीक्षा करेगा.' विदेश मंत्री ने बताया कि 'यह हमला 28 और 29 दिसंबर को हुआ. हालांकि, इस हमले को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया.'

यूक्रेन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर हमला करने का आरोप लगा है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन ने नोवगोरोड इलाके में पुतिन के घर पर बड़ा हमला करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि यूक्रेन ने 28 और 29 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति के निवास पर लंबी दूरी वाले 91 ड्रोनो से हमला किया है, लेकिन रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया. यूक्रेन द्वारा किए गए हमले के प्रयास को लेकर लावरोव ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस तरह की कार्रवाई का जवाब देंगे. 

यूक्रेन पर लगा रूसी राष्ट्रपति के घर पर हमला करने का आरोप 

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को अपने बयान में कहा है कि 'यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की. इस हमले को लेकर मॉस्को अब बातचीत की स्थिति को लेकर समीक्षा करेगा.' विदेश मंत्री ने बताया कि 'यह हमला 28 और 29 दिसंबर को हुआ. हालांकि, इस हमले को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया.'

'हम इस कार्रवाई का जवाब देंगे' 

विदेश मंत्री ने यूक्रेन द्वारा किए गए इस हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया. उन्होंने कहा कि 'रूसी सशस्त्र बलों की ओर से पहले से लक्ष्य चुन लिए गए हैं.' बता दें यह हमला उस दौरान हुआ है, जब दोनों देशों के बीच संभावित शांति समझौते की बातचीत चल रही है. लावरोव ने कहा कि रूस बातचीत से तो पीछे नहीं हटेगा, लेकिन मॉस्को अपनी स्थिति की समीक्षा जरूर करेगा. रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है कि हमले के दौरान पुतिन घर में नहीं थे. 

यूक्रेन ने इस आरोप को झूठा बताया

रूस द्वारा हमले का आरोप लगाए जाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि 'यह पूरी तरह से झूट और बेबुनियाद है. मॉस्को कीव में सरकारी इमारत पर हमला करने की जमीन तैयार कर रहा है और रूसी दावा वार्ताओं को कमजोर करने की कोशिश में लगा हुआ है.' 

2022 से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है. इसकी शुरुआत यह हुई, जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर बड़े हमले की घोषणा की. उसके बाद रूसी सेना ने कई दिशाओं से यूक्रेन में प्रवेश कर लिया. दोनों देशों के बीच यह युद्ध 2014 से चले आ रहे तनाव का विस्तार है. 2022 के इस आक्रमण ने यूरोप के द्वितीय विश्व युद्ध को सबसे बड़े युद्ध में बदल दिया है, जिसमें लाखों लोग विस्थापित हुए और हजारों की मौत हुई है. यूक्रेन के कई बड़े हिस्से पर रूस ने अपना कब्जा जमा लिया है और फिलहाल यह युद्ध दिसंबर 2025 तक अब भी जारी है. रूस ने यूक्रेन के लगभग 20 प्रतिशत क्षेत्र पर अपना नियंत्रण बना रखा है. इससे दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है. अब तक कई दौर की शांति वार्ताएं चली हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE