Advertisement

ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बातचीत में कहा - 'यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचें'

Donald Trump: कॉल फ्लोरिडा में ट्रंप की चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर निर्णायक जीत के कुछ दिन बाद ही हुई। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने मॉस्को के साथ और चर्चा करने की इच्छा जताई ताकि तनाव को कम किया जा सके और इस ढाई साल लंबे युद्ध का समाधान निकाला जा सके।

11 Nov, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
10:14 PM )
ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बातचीत में कहा - 'यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचें'
Google

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत में आग्रह किया कि वे यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचें। यह कॉल फ्लोरिडा में ट्रंप की चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर निर्णायक जीत के कुछ दिन बाद ही हुई। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने मॉस्को के साथ और चर्चा करने की इच्छा जताई ताकि तनाव को कम किया जा सके और इस ढाई साल लंबे युद्ध का समाधान निकाला जा सके।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से....

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान युद्ध समाप्त करने का वादा किया था

वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि वे इस प्रभाव का उपयोग यूक्रेन संघर्ष के समाधान में करना चाहते हैं। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान युद्ध समाप्त करने का वादा किया था और शांति की जरूरत पर बल दिया, हालांकि उन्होंने अभी तक कोई विशेष रणनीति या प्रस्ताव नहीं दिया है। पिछले बुधवार को ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की, जिसमें उद्योगपति एलोन मस्क के भी शामिल होने की खबर है। जेलेंस्की ने इसे "बहुत अच्छी" चर्चा बताया और कहा कि ट्रंप के संवाद को जारी रखने के रुख से उन्हें उम्मीद मिली है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नई अमेरिकी सरकार के साथ सहयोग कर क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के प्रति आशा व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें

इस संघर्ष ने वैश्विक राजनीति पर गहरा असर डाला है

2022 में शुरू हुए इस संघर्ष ने वैश्विक राजनीति पर गहरा असर डाला है, और इसके जल्द समाधान के संकेत कम ही नजर आ रहे हैं। हाल के घटनाक्रम से यह भी दिखता है कि रूस और यूक्रेन, दोनों भविष्य की वार्ताओं में बेहतर स्थिति में रहने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं। यूक्रेन की सेनाएं कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ी हैं, तो रूस ने भी कुछ जगहों पर अपने सैनिकों की स्थिति मजबूत की है। ये बदलाव इस बात को रेखांकित करते हैं कि इस विवाद में कूटनीतिक हस्तक्षेप की कितनी जरूरत है। इस सप्ताहांत रूस ने यूक्रेन पर रातों-रात 145 ड्रोन दागे, जबकि रूस का कहना है कि उसने रविवार को मॉस्को पर निशाना साध रहे 34 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें