कम हुई ट्रंप की अकड़, मोदी से फोन पर बात कर नरम किया रुख, कहा - भारत जल्द घटाएगा रूसी तेल की खरीद
Modi Trump Talks: ट्रंप ने यह बात नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ हुई बैठक के बाद वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही. इससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के बाद ट्रंप का भारत के प्रति रुख थोड़ा नरम हुआ है
Follow Us:
India Russia Oil: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत इस साल के अंत तक रूसी तेल का आयात कम कर देगा. यह कमी धीरे-धीरे होगी लेकिन इसका असर बड़ा होगा. ट्रंप ने यह बात नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ हुई बैठक के बाद वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही. इससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के बाद ट्रंप का भारत के प्रति रुख थोड़ा नरम हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत को उन्होंने दिवाली की बधाई भी दी है.
भारत ने दिया भरोसा, ट्रंप बोले ‘यह प्रक्रिया धीरे पूरी होगी’
ट्रंप ने कहा कि भारत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे रूसी तेल आयात को बंद करने की प्रक्रिया में हैं. यह एक आसान काम नहीं है और इसे तुरंत नहीं रोका जा सकता. लेकिन उम्मीद है कि साल के अंत तक भारत का रूसी तेल आयात लगभग खत्म हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत अभी लगभग 40 प्रतिशत तेल रूस से खरीदता है. ट्रंप ने भारत को ‘बहुत अच्छा’ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी से उनकी बातचीत शानदार रही.
ट्रंप ने पहले भी किया था कड़ा रुख, अब बदला नजर आ रहा है
इस साल सितंबर में ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर कड़ा रुख अपनाया था और भारत के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही थी. उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर भारत ने रूसी तेल खरीदना बंद नहीं किया तो उन्हें भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. उस समय ट्रंप का रुख काफी सख्त था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी से बात के बाद उनका अंदाज नरम पड़ता दिख रहा है.
ट्रंप का कहना था, अगर भारत रूसी तेल खरीदेगा तो टैरिफ देना पड़ेगा
ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा था कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो उसे भारी टैरिफ देना होगा. उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और उन्होंने कहा है कि वे रूसी तेल नहीं खरीदेंगे. लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें टैरिफ का सामना करना पड़ेगा." ट्रंप ने उम्मीद जताई कि भारत ऐसा नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें
ट्रंप ने अब साफ किया है कि भारत के रूसी तेल आयात को कम करने की प्रक्रिया जारी है और साल के अंत तक यह लगभग बंद हो जाएगा. यह बदलाव प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बात-चीत के बाद आया है. हालांकि उन्होंने भारत पर पहले कड़ा दबाव भी बनाया था, लेकिन अब वह सहयोग की तरफ बढ़ रहे हैं और भारत को एक अच्छा पार्टनर मान रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें