Advertisement

गोलीकांड के बाद ट्रंप ने शुरू की ग्रीन कार्ड रिव्यू, 19 देशों के नागरिकों की सख्ती से होगी पूरी जांच

USCIS Guidelines: अधिकारियों ने बताया कि यह समीक्षा उन 19 देशों के नागरिकों पर लागू होगी, जिन्हें जून में जारी राष्ट्रपति घोषणा में पूर्ण या आंशिक प्रवेश प्रतिबंध में शामिल किया गया था.

28 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:01 AM )
गोलीकांड के बाद ट्रंप ने शुरू की ग्रीन कार्ड रिव्यू, 19 देशों के नागरिकों की सख्ती से होगी पूरी जांच
Image Source: Social Media

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के कार्यकाल में मंजूर किए गए शरणार्थी मामलों और 19 देशों के नागरिकों को दिए गए ग्रीन कार्ड की व्यापक समीक्षा का आदेश दिया है. इस कदम के पीछे मकसद यह है कि अमेरिकी सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और ऐसे विदेशी नागरिकों की पूरी जांच हो सके जो अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं. 

वॉशिंगटन शूटिंग के बाद लिया गया फैसला


यह फैसला वॉशिंगटन डी.सी. में हाल ही में हुई गोलीबारी के बाद आया, जिसमें दो नेशनल गार्ड के सदस्यों को निशाना बनाया गया. इसमें 29 साल का एक अफगान नागरिक भी शामिल था, जो 2021 में अमेरिका आया था. इस घटना के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अब सभी आवेदकों की सख्त जांच और स्क्रीनिंग की जाएगी.

US Citizenship and Immigration Services (USCIS) ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अधिकारी आवेदक के मूल देश को भी जोखिम कारक मान सकते हैं. USCIS के निदेशक जोसफ एडलो ने कहा, "हमारा उद्देश्य हर विदेशी की जांच को अधिकतम स्तर तक करना है. अमेरिकियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है."

रडार पर 19 देश


अधिकारियों ने बताया कि यह समीक्षा उन 19 देशों के नागरिकों पर लागू होगी, जिन्हें जून में जारी राष्ट्रपति घोषणा में पूर्ण या आंशिक प्रवेश प्रतिबंध में शामिल किया गया था.

ये देश हैं: 
अफगानिस्तान, बर्मा, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, एरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया
सूडान, यमन, बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला
एडलो ने कहा कि यह नई गाइडलाइन हाल ही की भयावह घटनाओं के जवाब में जारी की गई है. उनका कहना है कि बाइडेन प्रशासन ने पिछले चार सालों में स्क्रीनिंग मानकों को कमजोर किया और हाई‑रिस्क देशों से तेजी से शरणार्थियों को अमेरिका लाया. 

अफगान शूटर 

यह भी पढ़ें

गोली चलाने वाला अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकानवाल 2021 में 'Operation Allies Welcome' कार्यक्रम के तहत अमेरिका आया था. यह कार्यक्रम बाइडेन प्रशासन के तहत शुरू किया गया था, जिसमें अफगानिस्तान से हजारों लोगों को सुरक्षित निकालकर अमेरिका में बसाया गया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें