भारत सहित यूरोपीय देशों पर फिर भड़के ट्रंप... UNGA भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा - रूस से तेल खरीदारी कर बड़ी गलती कर रहे
ट्रंप ने रूस से तेल और गैस खरीदने के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना की है. उनका कहना है कि 'वह जो भी कर रहे हैं, वह सही नहीं है. रूस से तेल और गैस ले रहे हैं, जबकि रूस से लड़ाई चल रही है. यूरोपीय देशों को रूस से खरीदारी रोकनी होगी.'
Follow Us:
न्यूयॉर्क में (UNGA) की संयुक्त राष्ट्र सभा में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में यूरोपीय देशों की रूस से तेल खरीदारी पर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने रूस से तेल और गैस खरीदने के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना की है. उनका कहना है कि वह जो भी कर रहे हैं, वह सही नहीं है. रूस से तेल और गैस ले रहे हैं, जबकि रूस से लड़ाई चल रही है. यूरोपीय देशों को रूस से खरीदारी रोकनी होगी. वरना जंग रोकने की हर कोशिश बर्बाद होगी, हम इस मुद्दे पर यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इसके अलावा उन्होंने हमास को दुनिया के कई देशों द्वारा मान्यता देने को बड़ा इनाम बताया है. अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने दुनिया में परमाणु हथियारों की रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बंद करने की बात कही. उन्होंने खुद की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका में अवैध घुसपैठ बंद हुई है.
'एटमी हथियारों की रिसर्च बंद होनी चाहिए'
डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु हथियार और बायोलॉजिकल वेपंस के रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बंद करने की बात कही. उनका कहना है कि 'परमाणु हथियार बनने से रोका जाए. हम इनका इस्तेमाल कभी नहीं कर सकते और अगर कभी इस्तेमाल भी हुआ, तो दुनिया सचमुच खत्म हो सकती है. फिर बात करने के लिए कोई संयुक्त राष्ट्र नहीं होगा.'
'हम आतंकियों को मिटा देंगे'
वेनेजुएला की नावों से ड्रग्स ले जा रही नावों पर हमले को लेकर ट्रंप ने व्हाइट हाउस के फैसले की तारीफ की है. उन्होंने ड्रग्स की तस्करी करने वाले तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकी सावधान रहें, हम आपको मिटा देंगे.
'अमेरिका में अवैध घुसपैठ बंद हुई'
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि 'सीमा पार करने वाले सभी लोगों को हिरासत में लेना और अवैध विदेशियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया है. हमने जब ऐसा किया, तो लोग आना बंद हो गए. हमें बहुत तारीफ मिल रही है, क्योंकि अब और नहीं आ रहे हैं.'
President Trump: “Once we started detaining and deporting everyone who crossed the border, and removing illegal aliens from the United States, they simply stopped coming.”
— America (@america) September 23, 2025
pic.twitter.com/aC62NlgVXW
'वाशिंगटन डीसी फिर से सुरक्षित शहर बना'
ट्रंप ने राजधानी वाशिंगटन को लेकर कहा कि अमेरिका का यह शहर अब पूरी तरीके से सुरक्षित शहर बन गया है. हमारा नेशनल गार्ड को तैनात करने का फैसला बिल्कुल सही था.
ट्रंप ने इन मुद्दों पर दिया बयान
ट्रंप ने भाषण में जंग, नोबेल पुरस्कार, इमीग्रेशन पॉलिसी, अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या, संयुक्त राष्ट्र द्वारा युद्ध को ना रोकना, फिलिस्तीन को मान्यता देना और रूसी तेल की खरीदारी सहित परमाणु हथियार की रिसर्च और उसके निर्माण की रोक पर बयान दिया.
यह भी पढ़ें
बता दें कि सभा में ट्रंप के बोलने का समय सिर्फ 15 मिनट था, लेकिन उनका भाषण करीब 55 मिनट तक चला. इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान सहित 7 देशों के युद्ध रुकवाने का फिर से क्रेडिट लिया. इससे पूर्व ट्रंप ने साल 2020 में UN को संबोधित किया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें