Advertisement

तुर्की खुलेआम बेच रहा दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक बम, आखिर कैसे भारी तबाही मचाने वाले बम का निर्माता बना यह कट्टरपंथी देश

इस्तांबुल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय डिफेंस इंडस्ट्री फेयर (IDEF 2025) में तुर्की ने दुनिया के 2 सबसे खतरनाक गैर-परमाणु बम पेश किए हैं. इन दोनों ही हथियारों के नाम GAZAP और NEB-2 Ghost हैं. दोनों बमों का वजन 970 किलोग्राम है. इसे F-16 फाइटर जेट से दागा जा सकता है. तुर्की ने इस खतरनाक हथियार को बनाकर पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दिया है.

30 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
01:48 AM )
तुर्की खुलेआम बेच रहा दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक बम, आखिर कैसे भारी तबाही मचाने वाले बम का निर्माता बना यह कट्टरपंथी देश

मुस्लिम देश तुर्की दुकान लगाकर दुनिया के दूसरे खतरनाक मानव बम को बेच रहा है, इससे भयंकर तबाही मच सकती है. पूरी दुनिया में इस खबर के सामने आते ही खलबली मच गई है. यह 2 तरीके के गैर परमाणु बम है. ऐसे में तुर्की अब सिर्फ ड्रोन का एक्सपोर्टर नहीं, बल्कि दुनिया भर में तबाही मचाने वाला देश बनने की राह पर है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन सा मानव बम है, जो परमाणु के बाद दूसरा सबसे खतरनाक बम माना जा रहा है? 

तुर्की ने पेश किए 2 सबसे खतरनाक गैर- परमाणु बम

बता दें कि इस्तांबुल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय डिफेंस इंडस्ट्री फेयर (IDEF 2025) में तुर्की ने दुनिया के 2 सबसे खतरनाक गैर-परमाणु बम पेश किए हैं. इन दोनों ही हथियारों के नाम GAZAP और NEB-2 Ghost हैं. दोनों बमों का वजन 970 किलोग्राम है. इसे F-16 फाइटर जेट से दागा जा सकता है. तुर्की ने इस खतरनाक हथियार को बनाकर पूरी दुनिया को डरा दिया है. उसकी रक्षा कंपनियों, सेनाओं और रणनीतिक विश्लेषकों ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. ऐसे में देखा जाए, तो तुर्की अब दुनिया का एक गंभीर और खतरनाक हथियार सप्लायर बन चुका है. हैरानी की बात यह है कि इस हथियार को कोई भी देश तय की गई राशि पर खरीद सकता है.

क्या है GAZAP बम की खासियत? 

GAZAP बम को तुर्की रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने मिलकर तैयार किया है. इस बम की सबसे खास बात यह है कि यह हर मीटर में 10.16 फ्रैगमेंट विस्फोट करता है, जबकि पारंपरिक बम 3 मीटर के दायरे में ही असर डालते हैं. इसके मल्टी-फ्रैगमेंट डिजाइन के कारण ब्लास्ट रेडियस और असर दोनों कहीं ज्यादा घातक हो गया है. इस बम को लेकर तुर्की अधिकारियों ने बताया है कि यह पूरी तरह से परीक्षण और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजर चुका है और यह किसी भी जंग या सामान्य लड़ाई में इस्तेमाल के लिए तैयार है.

NEB-2 Ghost की ताकत? 

तुर्की द्वारा निर्मित दूसरा खतरनाक बम NEB-2 Ghost है. यह बंकर को भेदने वाला बम है, जो दुनिया का सबसे प्रभावी बंकर बस्टर माना जा रहा है. यह बम इतना ज्यादा खतरनाक है कि जहां अमेरिकी मिसाइलें C-35 ग्रेड कंक्रीट की 2.4 मीटर मोटी दीवार भेद पाती हैं, वहीं NEB-2 C50 ग्रेड, जो 3 गुना मजबूत होता है और कंक्रीट की 7 मीटर मोटी दीवार को भेद देता है.

F-16 से हुई थी सफल टेस्टिंग 

दोनों ही बमों को F-16 से टेस्टिंग के दौरान एक द्वीप पर गिराया गया था, जहां यह बम 90 मीटर गहराई तक जमीन में घुसकर भूस्खलन, गैस रिसाव और चट्टानों को चूर-चूर कर दिया. वहीं इस बम के टाइम-डिले तकनीक के कारण विस्फोट 25 मिलीसेकेंड की बजाए 240 मिलीसेकेंड पर हुआ, जिससे अंदर तक ज्यादा तबाही मचाई जा सकी है.

तुर्की ने इजरायल और अमेरिका की बढ़ाई टेंशन 

यह भी पढ़ें

तुर्की के इस बम के सफल ट्रायल ने इजरायल और अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, इजरायल ने तुर्की के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. इसमें अमेरिका ने भी इजरायल का साथ दिया था, जिसकी वजह से तुर्की ने इसका करारा जवाब देते हुए युद्ध छेड़ दिया था. ऐसे में तुर्की ने GAZAP बम का सफल परीक्षण कर अपनी ताकत में बड़ा इजाफा किया है. देखा जाए तो पिछले कई वर्षों से तुर्की अपनी सैन्य ताकत लगातार बढ़ाने में जुटा हुआ है. उसने सैन्य तकनीक के विकास से लेकर अपनी रक्षा नीति पर काफी काम किया है. इस दौरान तुर्की ने मिसाइल नौसेना के जहाज और एयरक्राफ्ट समेत कई अन्य सुरक्षा सेक्टर्स में मजबूती के साथ कदम बढ़ाया है.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें