अमेरिका के पड़ोसी मुल्क में हजारों Gen Z सड़कों पर उतरे, राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पर लगाए कई गंभीर आरोप, मचा बवाल
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम सरकार के खिलाफ बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और सरकारी दमन से आजादी पाने के खातिर हजारों लोग राजधानी मेक्सिको सिटी की सड़कों पर उतर आए हैं. इनमें कई जगहों पर Gen Z द्वारा रैलियों का आयोजन किया गया है. इन सभी युवाओं को विपक्षी दलों का भी समर्थन हासिल है.
Follow Us:
अमेरिका के पड़ोसी मुल्क मेक्सिको में हजारों Gen Z सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. हालिया वर्षों में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल सहित दुनिया के कई अन्य देशों में युवाओं के प्रदर्शन ने सरकार को उखाड़ फेंकने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस बीच हजारों लोग मेक्सिको में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जता रहे हैं. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम कि सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
मेक्सिको सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम सरकार के खिलाफ बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और सरकारी दमन से आजादी पाने के खातिर हजारों लोग राजधानी मेक्सिको सिटी की सड़कों पर उतर आए हैं. इनमें कई जगहों पर Gen Z द्वारा रैलियों का आयोजन किया गया है. इन सभी युवाओं को विपक्षी दलों का भी समर्थन हासिल है.
मेक्सिको सरकार पर लगे गंभीर आरोप
Gen Z युवाओं ने बताया है कि वे मेक्सिको सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और हिंसा के लिए दंड से मुक्ति जैसी प्रणालिगत समस्याओं से निराशा है. Gen Z द्वारा मैक्सिको सिटी में विशाल रैली के आयोजन का मकसद मेयर कार्लोस मंजो की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना है. बताया जा रहा कि ड्रग तस्करों ने उनकी हत्या कर दी थी. कार्लोस कई वर्षों से तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे थे, लेकिन हाल ही में उनकी हत्या कर दी गई.
सरकार अपराध रोकने में नाकाम
युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में मेक्सिको सरकार पर आरोप लगा है कि वह अपराध को रोकने में पूरी तरीके से नाकामयाब रही है. इनमें कई हिंसक मामलों में न्याय की प्रक्रिया बेहद लचर और निष्क्रिय जैसी रही है. तस्करों के खिलाफ उतरे मेयर कार्लोस की हत्या से देश भर में सदमे का माहौल है. बता दें कि मंजो न सिर्फ ड्रग माफियाओं के खिलाफ खुलकर बोल रहे थे, बल्कि इन आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की थी.
यह भी पढ़ें
ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी हत्या को युवा कार्यकर्ताओं ने सरकार की नाकाम नीतियों का प्रतीक माना है. यही वजह है कि Gen Z युवाओं ने इस रैली का आह्वान किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें