इजरायल की राजधानी यरुशलम में आतंकी हमला, 5 की मौत 15 घायल, 2 हमलावर पुलिस मुठभेड़ में ढेर, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाली VIDEO
इजरायल की राजधानी यरूशलम के रामोट जंक्शन पर बंदूकधारियों की गोलियों से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर मैगन डेविड एडोम (एमडीए) एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि 4 पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें की अस्पताल में मौत हुई है. वहीं 15 लोग घायल हैं.
Follow Us:
यरुशलम में हुई एक गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले के जिम्मेदार 2 आतंकवादियों को एक सैनिक और एक हथियारबंद हरेदी युवक ने गोली मार दी. यह पूरी घटना यरूशलम के रामोट जंक्शन पर हुई है.
यरुशलम में बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां 5 की मौत
बता दें कि इजरायल की राजधानी यरूशलम के रामोट जंक्शन पर बंदूकधारियों की गोलियों से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर मैगन डेविड एडोम (एमडीए) एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि 4 पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें की अस्पताल में मौत हुई है.
Unbelievable footage from the Jerusalem attack
— Mossad Commentary (@MOSSADil) September 8, 2025
Watch the heroism of a TAXI DRIVER, calmly helping his elderly passenger exit the car, even as gunfire shatters the bus windshield just steps away from him. pic.twitter.com/psgtLTGWOd
7 अन्य की हालत गंभीर
एमडीए के अनुसार, इस घटना में घायल 7 अन्य की हालत गंभीर है, वहीं 2 की हालत स्थिर है और 3 बेहतर स्थिति में हैं. द टाइम्स ऑफ इजरायल ने चैनल 12 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि हमले के लिए जिम्मेदार 2 आतंकवादियों को एक सैनिक और एक हथियारबंद हरेदी युवक ने गोली मार दी.
पुलिस का बयान आया सामने
पुलिस ने बताया कि "मौके पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक ने आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं और उन्हें मार गिराया गया. उप पुलिस प्रमुख अवशालोम पेलेड बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस सैपर भी गोलीबारी स्थल पर मौजूद हैं और संभावित विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं."
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी हुआ बयान
इस घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि हमले के बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा विभाग के प्रमुखों संग "सुरक्षा आकलन" कर रहे हैं. उप विदेश मंत्री शैरेन हास्केल ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि "यरूशलम में एक दुखद सुबह 2 आतंकवादी रूट नंबर 62 पर एक बस में सवार हुए और यात्रियों व राहगीरों पर गोलीबारी शुरू कर दी. कई लोग मारे गए और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं. इजरायली नागरिक उन लोगों के खिलाफ मजबूती से और एकजुट होकर खड़े रहेंगे, जो हमें नष्ट करना चाहते हैं."
बस में सवार महिला ने हमले पर बताई अपनी आपबीती
चैनल 12 से बात करते हुए बस में सवार एक महिला ने कहा कि 'जैसे ही (ड्राइवर) ने दरवाजा खोला आतंकवादी आ गए. यह भयानक था, मैं पिछले दरवाजे पर थी, मैं सब पर गिर पड़ी और बच निकली, मैंने खुद को बचा लिया. जब तक गोलीबारी बंद नहीं हुई और आतंकवादी मारे नहीं गए, तब तक वह पास में ही एक अन्य वाहन के नीचे छिपी रहीं. वहां इतनी गोलीबारी हो रही थी, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां खड़ी हूं. वो मेरी सोच से परे था.'
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें