'भारत-पाक सहित 7 जंग रूकवाई...', UN भाषण में ट्रंप ने फिर से युद्ध रुकवाने का क्रेडिट लिया, कहा - हर कोई मुझे नोबेल देना चाहता है
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट लिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब तक मैंने 7 जंग रूकवाई है. ट्रंप ने फिर से भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत और चीन रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन जंग की फंडिंग कर रहे हैं.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का क्रेडिट लिया. न्यूयॉर्क में (UNGA) संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने देश-दुनिया सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. हालांकि, उनके भाषण में कुछ नया नहीं देखने को मिला, उन्होंने भाषण के दौरान जो भी बयान दिया, उनमे ज्यादातर मुद्दों पर वह पहले भी बयान दे चुके हैं. ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि उनका टेलीप्रॉम्पटर काम नहीं कर रहा है. वह बड़ी मुसीबत में है. इस दौरान उन्होंने अमेरिका की पूर्व की बाइडेन सरकार पर भी हमला बोला.
#WATCH | At the 80th session of the United Nations General Assembly (UNGA), US President Donald Trump says, "I ended seven wars... No president or prime minister, and for that matter, no other country has ever done anything close to that. I did it in just seven months. It's never… https://t.co/91V0uM4hAQ pic.twitter.com/ONonZHhhjA
— ANI (@ANI) September 23, 2025
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर बोला हमला
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि 'अमेरिका में बार-बार आ रही आपदाओं के लिए पूर्व की जो बाइडेन सरकार जिम्मेदार है.' उन्होंने अपने 8 महीने के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि 'यह दौर अमेरिका का गोल्डन पीरियड जैसा है. अमेरिका का मौसम बिल्कुल ठीक है.' उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में पूरी दुनिया से निवेश आ रहा है और बहुत जल्द ही 17 ट्रिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट होने वाला है.
'अवैध तरीके से घुसे तो भुगतना होगा बुरा अंजाम'
अपने भाषण में ट्रंप ने सरकार की इमीग्रेशन पॉलिसी को लेकर बताया कि 'जो लोग भी अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से घुसेंगे, उनका बुरा अंजाम होगा. उन्होंने साल्वाडोर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 'उन्होंने हमारे देश में घुसने वाले क्रिमिनल को पकड़ने में अच्छा काम किया. पिछले प्रशासन के दौरान यह संख्या बहुत बढ़ रही थी, लेकिन अब उन सभी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.'
'भारत-पाकिस्तान सहित 7 जंग मैंने रूकवाई'
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट लिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब तक मैंने 7 जंग रूकवाई है. इनमें कंबोडिया-थाईलैंड, कोसोवो-सर्बिया, कांगो-रवांडा, पाकिस्तान-भारत, इजराइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया, आर्मेनिया-अजरबैजान की जंग को खत्म कराने का क्रेडिट लिया. ट्रंप ने फिर से भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत और चीन रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन जंग की फंडिंग कर रहे हैं.
#WATCH | At the 80th session of the United Nations General Assembly (UNGA), US President Donald Trump says, "In a period of just seven months, I have ended seven unendable wars. This includes Cambodia and Thailand, Kosovo and Serbia, Congo and Rwanda, Pakistan and India, Israel… pic.twitter.com/oOAl564Tw2
— ANI (@ANI) September 23, 2025
'UN ने जंग खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया'
ट्रंप ने भाषण के दौरान संयुक्त राष्ट्र (UN) पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'दुनिया भर में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए उन्होंने कोई खास काम नहीं किया. कई ऐसे युद्ध हैं, जिसे उन्होंने खुद खत्म करवाया, जबकि यह जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र को उठानी चाहिए थी.'
'हर कोई मुझे नोबेल पुरस्कार के लिए कहता है'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 'हर कोई कहता है कि 'मुझे इन कामयाबियों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, लेकिन मैं बता दूं कि मेरे लिए असली पुरस्कार यह है कि लाखों लोग अब जंग में नहीं मारे जा रहे. मुझे नाम की नहीं बल्कि जान बचाने की परवाह है.'
यह भी पढ़ें
फिलहाल उनका भाषण संम्पन्न हो चुका है. कुछ देर बाद वह UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और यूक्रेन, अर्जेंटीना, यूरोपीय यूनियन (EU) के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह कतर, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्किये, पाकिस्तान, मिस्र, UAE और जॉर्डन के नेताओं के साथ भी एक बड़ी बैठक करेंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें