Advertisement

तो अब ख़ामेनेई के खिलाफ विद्रोह करेगी ईरानी सेना…! रजा पहलवी ने पहुंचाया ट्रंप का संदेश, जल्द होगा बड़ा उलटफेर?

Iran Protest: ईरान में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव जारी है. रजा पहलवी और ट्रंप जैसे नेताओं के संदेश इस आंदोलन को और बल दे रहे हैं.

Author
14 Jan 2026
( Updated: 14 Jan 2026
09:17 AM )
तो अब ख़ामेनेई के खिलाफ विद्रोह करेगी ईरानी सेना…! रजा पहलवी ने पहुंचाया ट्रंप का संदेश, जल्द होगा बड़ा उलटफेर?
Image Source: Social Media

Iran Protest: ईरान में चल रहे बड़े पैमाने के प्रदर्शन के बीच, निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने एक नया संदेश जारी किया है. उन्होंने न केवल प्रदर्शनकारियों को हौसला दिया, बल्कि ईरानी सेना से भी इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की. पहलवी ने कहा कि देश की राष्ट्रीय सेना का काम अपने देशवासियों की सुरक्षा करना है, न कि शासन की रक्षा करना. उन्होंने सेना को चेताया कि उनके पास समय बहुत कम है और जितनी जल्दी हो सके उन्हें प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा होना चाहिए.

अब तक 2400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके

ईरान में प्रदर्शन कई हफ्तों से चल रहे हैं और अब तक 2400 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदर्शनकारियों की मांगों को दबाने के लिए सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. ऐसे में रजा पहलवी का यह संदेश प्रदर्शनकारियों को और हौसला दे रहा है और उन्हें संघर्ष जारी रखने के लिए प्रेरित कर रहा है.

रजा पहलवी का संदेश


पहलवी ने लिखा, “मेरे देशवासियों, दुनिया ने आपकी आवाज और साहस को देखा और सुना है. अब प्रतिक्रिया भी आ रही है.आपने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का संदेश शायद देखा होगा. मदद आ रही है. जिस तरह से आप संघर्ष कर रहे हैं, उसे जारी रखें. शासन यह मत सोचे कि जीवन सामान्य है.”
उन्होंने सेना के लिए विशेष संदेश में कहा कि वे ईरान की राष्ट्रीय सेना हैं, इस्लामी गणराज्य की नहीं. देशवासियों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है और जितनी जल्दी हो सके प्रदर्शनकारियों से जुड़ना उनका फर्ज है.

ट्रंप ने भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया


इससे पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि मदद भेजी जा रही है और प्रदर्शन जारी रखना चाहिए। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “ईरानी देशभक्तों, प्रोटेस्ट जारी रखो, अपने संस्थानों पर कब्जा करो. मदद रास्ते में है.... हत्यारों और अत्याचारियों के नाम संभालकर रखो. उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.”
ट्रंप ने अपने संदेश में “MIGA” यानी Make Iran Great Again का नारा भी दोहराया. हालांकि जब पत्रकारों ने पूछा कि मदद किस तरह की होगी, तो उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया.

माहौल बेहद तनावपूर्ण

यह भी पढ़ें

ईरान में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव जारी है. रजा पहलवी और ट्रंप जैसे नेताओं के संदेश इस आंदोलन को और बल दे रहे हैं. इसके बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी नजर बनाए हुए है कि ईरान में यह स्थिति कैसे आगे बढ़ती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें