Advertisement

'पुतिन सिर्फ कागज के शेर हैं...', ट्रंप ने रूस को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा - हमारे पास सबसे अच्छे हथियार

डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन के पास क्वांटिको मिलिट्री बेस पर सेना के बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर जरूरत पड़ी, तो हमारे पास सबसे ज्यादा और सबसे अच्छे परमाणु हथियार हैं.'

01 Oct, 2025
( Updated: 01 Oct, 2025
06:07 AM )
'पुतिन सिर्फ कागज के शेर हैं...', ट्रंप ने रूस को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा - हमारे पास सबसे अच्छे हथियार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को परमाणु हमले की धमकी दी है. बता दें कि ट्रंप ने मंगलवार को वाशिंगटन के पास क्वांटिको मिलिट्री बेस पर सेना के बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. इस बैठक में एडमिरल, सैंकड़ों जनरल और उनके सलाहकार शामिल हुए. खबरों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यह बैठक अचानक से बुलाई गई थी. इस दौरान ट्रंप ने पुतिन से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. 

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को दी परमाणु हमले की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन के पास क्वांटिको मिलिट्री बेस पर सेना के बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर जरूरत पड़ी, तो हमारे पास सबसे ज्यादा और सबसे अच्छे परमाणु हथियार हैं. लेकिन हम नहीं चाहते कि हमें कभी इन्हें इस्तेमाल करना पड़े.’ 

'सबसे खतरनाक परमाणु पनडुब्बी हमने रूस को भेजी'

ट्रंप ने यह भी कहा कि जब रूस ने परमाणु हथियारों की बात की, तो अमेरिका ने जवाब में अपनी सबसे खतरनाक परमाणु पनडुब्बी रूस के पास भेजी, जो दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार है, इसे आज तक कोई पकड़ नहीं सका है.' ट्रंप ने यह भी कहा कि 'हमारी पनडुब्बियां रूस और चीन से 25 साल आगे हैं.'

पुतिन कागज के शेर हैं - ट्रंप 

इस मीटिंग में ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप ठीक नहीं दिख रहे हो. चार साल से एक ऐसा युद्ध लड़ रहे हो, जो एक हफ्ते में खत्म हो सकता था. क्या आप सिर्फ कागज पर दिखावे के शेर हो?’

ट्रंप का यह बयान रूस को सीधी चेतावनी 

ट्रंप ने पुतिन के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए जमकर आलोचना की. इस बयान को रूस को सीधी चेतावनी माना जा रहा है. उन्होंने अमेरिका की ताकत और तैयारियों को दुनिया के सामने दिखाया. इसके अलावा ट्रंप ने पुतिन पर यूक्रेन युद्ध खत्म न करने को लेकर भी नाराजगी जताई. ट्रंप ने कहा कि 'मैं पुतिन से बहुत निराश हूं. मैंने सोचा था कि वह यह युद्ध जल्दी खत्म कर देंगे, एक हफ्ते में यह खत्म हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब 4 साल हो गए हैं और अभी तक चल रहा है.'

जल्द होगी अमेरिकी हथियारों की तेज बिक्री 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'जल्द ही अमेरिका हथियारों की बिक्री तेजी से शुरू करेगा. इसका ऐलान पेंटागन करेगा. कई देश अमेरिकी हथियार खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसे बनाने में देर हो रही है. हमारे पास कई ऑर्डर लाइन में हैं. कुछ देश बहुत सारे हथियार खरीद रहे हैं. ये देश 95% हमारे साथ हैं. मैं 100% नहीं कहूंगा, क्योंकि कोई भी बदल सकता है.'

कांग्रेस को 30 दिन पहले बताना होता है

यह भी पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि 'अमेरिका में हथियार बेचने से पहले कांग्रेस को 30 दिन पहले बताना होता है. मैं चाहता था कि यह प्रक्रिया और तेज हो, ताकि देश जल्दी से हथियार खरीद सके.'

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें