Advertisement

पैगंबर मोहम्मद के ‘वंशज’ ने PM मोदी के लिए खुद ड्राइव की कार, देखें भारत के बढ़ते कद को दिखाता ये Video

क्राउन प्रिंस अल हुसैन पैंगबर मोहम्मद साहब के 42वें वंशज माने जाते हैं. जब वह खुद ड्राइव कर PM मोदी को अपनी कार से म्यूजियम लेकर गए तो दुनिया की निगाहें इस ओर मुड़ गई.

Author
16 Dec 2025
( Updated: 16 Dec 2025
03:43 PM )
पैगंबर मोहम्मद के ‘वंशज’ ने PM मोदी के लिए खुद ड्राइव की कार, देखें भारत के बढ़ते कद को दिखाता ये Video

PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के जॉर्डन दौरे पर हैं. उनका यह दौरा और भी खास उस वक्त हो गया. जब जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन खुद अपनी कार से उन्हें अम्मान में म्यूजियम लेकर गए. इस दौरान कार प्रिंस हुसैन ही ड्राइव कर रहे थे. वह अकेले ही PM मोदी को जॉर्डन म्यूजियम लेकर गए. 

क्राउन प्रिंस अल हुसैन जॉर्डन में बेहद खास और शाही शख्सियत हैं. जो पैगंबर मोहम्मद के 42वें वंशज माने जाते हैं. जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के बेटे हैं. PM मोदी और क्राउन प्रिंस अल हुसैन की इस मुलाकात की अब हर कहीं चर्चा हो रही है. 

PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें 

खुद PM मोदी ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय के साथ जॉर्डन संग्रहालय जाते हुए.’ क्राउन प्रिंस ने PM मोदी को अपने साथ पूरे म्यूजियम का दौरा करवाया. जॉर्डन म्यूजियम के दौरे के दौरान मोदी ने गेस्ट बुक पर साइन किए.  इससे पहले जॉर्डन के PM जाफर ने 15 दिसंबर को एयरपोर्ट पर PM मोदी का रेड कार्पेट स्वागत करते हुए रिसीव किया. यहां PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. 

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत और जॉर्डन के बीच पुराने संबंधों की खोज, विकास भी विरासत भी. PM मोदी और क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने जॉर्डन म्यूजियम का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत और जॉर्डन के बीच साझा सभ्यतागत संबंधों और सदियों पुराने कनेक्शन पर विचार किया. 

क्यों खास है जॉर्डन म्यूजियम? 

'द जॉर्डन म्यूजियम' देश की पुरानी और समृद्ध संस्कृति को बचाकर रखता है. यह संग्रहालय जॉर्डन आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है, जहां जॉर्डन के 15 लाख साल पुराने इतिहास की झलक मिलती है. इससे पहले इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी और किंग अब्दुल्ला ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई. यहां PM मोदी ने कहा, मौजूदा समय में भारत में जॉर्डन के निवेशकों के लिए अवसर के नए दरवाजे खुले रहे हैं और यहां के निवेशक भारत में निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. 

वहीं, किंग अब्दुल्ला ने मोदी के नेतृत्व को भारत के विकास के लिए अहम बताया. हम अपनी आर्थिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आप सभी के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने आगे कहा, यह मंच भारत और अम्मान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा. इन वार्ताओं से दोनों देशों के बीच आर्थिक और निवेश सहयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है. 

जॉर्डन-भारत के बीच कौनसे समझौते हुए? 

यह भी पढ़ें

  • दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखने का प्रस्ताव दिया गया 
  • जॉर्डन के डिजिटल पेमेंट सिस्टम और भारत के UPI के बीच सहयोग समझौता
  • संस्कृति, रिन्यूएबल एनर्जी, जल प्रबंधन मैनेजमेंट 
  • डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर
  • पेट्रा और एलोरा संरक्षण समझौता 

PM मोदी ने इन समझौतों को दोनों देशों के लिए बेहद अहम बताया. जो दोनों की दोस्ती को और मजबूत करेंगे. PM जॉर्डन के साथ-साथ इथियोपिया और ओमान का भी दौरा कर रहे हैं, जॉर्डन से आई ये PM मोदी और भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाने के लिए काफी है. काफी है उन मुल्कों को जवाब देने के लिए जो खुद वैश्विक नेताओं से मिलने के लिए कतार में खड़े रहते हैं. काफी है उन देशों को जवाब देने के लिए जो ट्रेड नीति से दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. PM मोदी की एक तस्वीर जिसमें संदेश कई छिपे हैं. जो संदेश दे रहा है भारत की मजबूती का और लोकप्रियता का. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें