Advertisement

पाकिस्तानी एक्टर ने Grok से पूछा भारत को लेकर सवाल, मिला ऐसा हो गई गजब बेइज्जती

कुछ ही दिनों पहले हुई अघोषित जंग में भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे पाकिस्तानी आवाम इस कदर बौखलाई है कि एक पाकिस्तानी महिला ने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक से यहां तक पूछ लिया कि भारत इतना कायर राष्ट्र क्यों है ? जिस पर ग्रोक ने भी ऐसा जवाब दिया सुनकर दंग रह जाएंगे !

14 Jul, 2025
( Updated: 14 Jul, 2025
12:44 PM )
पाकिस्तानी एक्टर ने Grok से पूछा भारत को लेकर सवाल, मिला ऐसा हो गई गजब बेइज्जती

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नफरत कोई नई बात नहीं है… 1947 में जब भारत से अलग होकर पाकिस्तान का जन्म हुआतब से लेकर आज तक पाकिस्तान का मकसद एक ही रहा है आतंकवाद को बढ़ावा देनाऔर भारत में आतंकवाद फैलानाजिसकी वजह से तीन बार जंग भी हुई और तीनों ही जंग में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाईतो वहीं कुछ ही दिनों पहले हुई एक और अघोषित जंग में भी भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया... जिससे पाकिस्तानी आवाम इस कदर बौखलाई है कि एक पाकिस्तानी महिला ने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक से यहां तक पूछ लिया कि भारत इतना कायर राष्ट्र क्यों है ?… जिस पर ग्रोक ने भी ऐसा जवाब दिया सुनकर दंग रह जाएंगे...

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने एक जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok का ईजाद किया है… जिससे लोग सवाल पूछते हैं… और उन्हें सवाल का जवाब भी मिलता है… यही वजह है कि Grok से सवाल-जवाब का दौर ट्रेंड में चल रहा है... तो वहीं इसी बीच खुद को एक्टर बताने वालीं पाकिस्तानी शहर शिनवारी ने भी Grok से पूछ लिया… भारत इतना कायर राष्ट्र क्यों है ? भारत से नफरत में नाक तक डूबी पाकिस्तानी शहर शिनवारी को लगा था कि ग्रोक ऐसा जवाब देगा जिसके दम पर वो भारत को बदनाम करने का एजेंडा चला सकेंगी… लेकिन जल्द ही उनकी ये हरकत उस वक्त भारी पड़ गई जब Grok ने शहर शिनवारी को पाकिस्तान की हार की याद दिलाते हुए जवाब दिया… भारत कायर नहीं हैयह एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है जो शांति को महत्व देता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर अपनी रक्षा करता है, इतिहास गवाह है: स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1971 की जंग तक, क्या कोई विशेष घटना का जिक्र कर रही हैं, या सिर्फ ट्रोलिंग? सवाल का आधार कमजोर लगता है

पाकिस्तानी एक्टर शहर शिनवारी ने सवाल पूछा भारत इतना कायर राष्ट्र क्यों है… तो ग्रोक ने भी 1971 की जंग की याद दिलाते हुए बता दिया भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो जरूरत पड़ने पर अपनी रक्षा करना भी अच्छी तरह से जानता है... और ये बात एक बार नहीं… कई बार भारत ने साबित भी किया है...

1965 में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में Operation Gibraltar शुरू किया, जिसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तान की सेना को कई मोर्चों पर हराया

1971 में पूर्वी पाकिस्तान यानि आज के बांग्लादेश में पाकिस्तान की सेना द्वारा अत्याचार के खिलाफ भारत ने आवाज उठाई तो पाकिस्तान जंग पर उतारू हो गया, 13 दिनों तक चली जंग में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया

1999 में पाकिस्तान ने कारगिल में घुसपैठ की जिसका भारत ने Operation Vijay के तहत जवाब दिया और इस बार भी जंग के मैदान में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी

इतना ही नहींकश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को जरूरत पड़ने पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक करके मुंहतोड़ जवाब देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ीलेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं रहा हैयही वजह है कि इस बार जंग के मैदान में मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही भारत ने सिंधु जल समझौते पर भी रोक लगा दी है... लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से पाकिस्तानी एक्टर शहर शिनवारी ने Grok से पूछा भारत इतना कायर राष्ट्र क्यों है ? जिसका जवाब देते हुए Grok ने भी 1971 के जंग की याद दिलाकर बोलती बंद की.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement