ईरान-इजरायल युद्ध में अब रूस की एंट्री, अमेरिका को दी खुली धमकी, जानें क्या बोले रूसी राष्ट्रपति
ईरान के खिलाफ चल रहे युद्ध में अमेरिका द्वारा इजराइल का सैन्य समर्थन करने की वजह से रूस भड़क उठा है. रूस के उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि हम वॉशिंगटन को इस तरह के काल्पनिक विकल्पों के खिलाफ चेतावनी देते हैं. यह एक ऐसा कदम होगा, जो स्थिति को पूरी तरह से अस्थिर कर देगा. यह कदम अत्यंत खतरनाक होगा.

Follow Us:
ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग में अब रूस की भी एंट्री हो चुकी है. इस जंग में ईरान का खुला समर्थन करने की वजह से रूस के एक मंत्री अमेरिका पर भड़क उठे हैं. उन्होंने अमेरिका को सीधी धमकी दी है. उनका कहना है कि यह कदम अत्यंत खतरनाक होगा. रूस की धमकी पर अमेरिका की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
रूस ने दी अमेरिका को सीधी धमकी
ईरान के खिलाफ चल रहे युद्ध में अमेरिका द्वारा इजराइल का सैन्य समर्थन करने की वजह से रूस भड़क उठा है. रूस के उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है 'कि हम वाशिंगटन को इस तरह के काल्पनिक विकल्पों के खिलाफ भी चेतावनी देते हैं. यह एक ऐसा कदम होगा, जो स्थिति को पूरी तरह से अस्थिर कर देगा. यह कदम अत्यंत खतरनाक होगा.
'दुनिया तबाही से मिलीमीटर दूर है'
उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव के अलावा रूसी प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है कि ईरानी परमाणु बुनियादी ढांचे पर इजरायली हमलों का मतलब दुनिया तबाही से सिर्फ मिलीमीटर दूर है. इसके अलावा राष्ट्रपति पुतिन ने इस चर्चा से इनकार कर दिया कि इजरायल और अमेरिका दोनों अली खामेनेई को मार देंगे.
रूसी विशेषज्ञों को हवाई हमले में कोई नुकसान नहीं होगा - पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि 'इजरायल ने मॉस्को को आश्वासन दिया है कि ईरान में बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में दो और रिएक्टर बनाने में रूसी विशेषज्ञों को कोई भी नुकसान नहीं होगा.' पुतिन ने यह भी कहा है कि 'मॉस्को का ईरान के साथ संबंध काफी अच्छे हैं.' उनका यह भी कहना है कि रूस परमाणु ऊर्जा में ईरान के हितों को सुनिश्चित कर सकता है. मैं ट्रंप और नेतन्याहू दोनों के संपर्क में था.
इजरायली पीएम ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की आशंका जताई
यह भी पढ़ें
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुले तौर पर आशंका जताई है कि हमारी तरफ से जारी सैन्य हमलों से ईरान में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पता है कि खामेनेई कहां छिपे हैं. लेकिन उन्हें मारने का कोई प्लान नहीं है.