Advertisement

नेपाल का सबसे आलीशान 'हिल्टन होटल' जलकर हुआ खाक... बालकनी से हिमालय का दर्शन और प्राकृति का अनुभव कराता था, देखें VIDEO

नेपाल का सबसे आलीशान 'हिल्टन होटल' भी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आ गया. यह होटल आग की भेंट चढ़ गया है. बालकनी से हिमालय और प्राकृतिक नजारों का दर्शन कराने वाले होटल को Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं.

11 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:56 PM )
नेपाल का सबसे आलीशान 'हिल्टन होटल' जलकर हुआ खाक... बालकनी से हिमालय का दर्शन और प्राकृति का अनुभव कराता था, देखें VIDEO

नेपाल में युवाओं का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मैदान में सेना के उतरने के बाद भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. नेपाल की जेल में बंद कैदी लगातार जेल तोड़कर फरार हो रहे हैं. Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने वहां की ओली सरकार को उखाड़ फेंका है. सोमवार से शुरू हुए प्रदर्शन का आज चौथा दिन है. नौजवानों ने सत्ता की नींव को हिलाकर रख दिया और संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के आवासों तथा काठमांडू के ऐतिहासिक सिंह दरबार को आग के हवाले कर दिया. वहीं कई आलीशान इमारतों, होटलों और प्राइवेट प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इस बीच काठमांडू का सबसे बड़ा और आलीशान 'हिल्टन होटल' भी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आया है. इस विरोध-प्रदर्शन में Gen Z सब कुछ तबाह करने पर तुले हुए हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह सरकारी है या प्राइवेट. 

काठमांडू का आलीशान 'हिल्टन होटल' भी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आया 

बता दें कि काठमांडू के 'हिल्टन होटल' को एक शानदार होटल के रूप में नहीं, बल्कि वहां की सांस्कृतिक प्रतीक का भी रूप माना जाता है. इसके चमकते अग्रभाग पर बौद्ध प्रार्थना झंडियों से प्रेरित ऊर्ध्वाधर कांच के पैनल लगे थे, जो दिन के उजाले में रंग बदलते थे और सूर्यास्त के बाद जीवंत रंगों में निखर उठते थे. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे भी नहीं छोड़ा और आग के हवाले कर दिया. 

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों और डिप्लोमैट्स की पहली पसंद

हिल्टन होटल काठमांडू शहर में स्थित है और इसे नेपाल का सबसे लग्ज़री और प्रीमियम होटल माना जाता है.अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और डिप्लोमैट्स के लिए यह पहली पसंद रहा है. यह होटल अपने बेहतरीन लोकेशन, शानदार सुविधाओं और विश्वस्तरीय आतिथ्य सेवा के लिए जाना जाता है. राजधानी में होने के कारण यह बिजनेस मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस और हाई-प्रोफाइल इवेंट्स की भी मेजबानी करता था.

हिल्टन होटल की खासियत

'हिल्टन होटल' नेपाल की पहचान और आधुनिक आतिथ्य का प्रतीक माना जाता था. यहां आलीशान रूम्स, मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट्स, रूफटॉप बार, स्पा, फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पूल जैसी सारी प्रीमियम सुविधाएं मौजूद थीं. 

'होटल से हिमालय का नजारा देखने को मिलता था'

बता दें कि पर्यटक यहां से काठमांडू घाटी और हिमालय की बर्फीली चोटियों का नजारा देखने का आनंद लेते थे. इसके इंटीरियर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि इसमें नेपाली संस्कृति और आधुनिकता का बेहतरीन संगम दिखाई देता था.

नेपाल की प्राकृति की सुंदरता का अनुभव कराता था

इस होटल की बात की जाए, तो इमारत की वास्तुकला अपने परिवेश के साथ पूर्ण सामंजस्य में थी. एक ओर यह काठमांडू की व्यस्त शहरी सड़कों की ओर झुकी हुई थी, तो दूसरी ओर लांगटांग पर्वत श्रृंखला की ओर खुलती थी, जिससे नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता मेहमानों के अनुभव का अभिन्न हिस्सा बनी रहती थी. इसकी वैकल्पिक रूप से बनी बालकनियां और बहती हुई अग्रभाग रेखाएं बाहरी हिस्से को जीवंत बनाती थीं, इसकी वजह से यह इमारत क्षितिज पर एक गतिशील उपस्थिति दर्ज कराती थी. फिलहाल यह होटल आग की चपेट में आ चुका है और इसकी जलने की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. 

नेपाल में सेना ने संभाली कमान कर्फ्यू लागू

नेपाल में सेना ने हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बीच संभावित अशांति को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए और कर्फ्यू घोषित किया. बता दें कि सेना द्वारा यह कदम तब उठाया गया है, जब मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन तेज होता देख प्रधानमंत्री ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.  

सुबह से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू

यह भी पढ़ें

नेपाल की सेना द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि प्रतिबंधात्मक आदेश सुबह से शाम 5 बजे तक लागू रहेंगे. सेना ने कहा कि प्रदर्शनों की आड़ में लूटपाट, आगजनी और अन्य विनाशकारी गतिविधियों को रोकने के लिए यह आवश्यक कदम उठाए गए हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें