Advertisement

ईरान में दमन पर उतरी खामेनेई रिजीम, 26 साल के इरफान सोलतानी को सरेआम फांसी की तैयारी, अब तक 2000 से ज्यादा की मौत

ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए 8 जनवरी को गिरफ्तार किए गए इरफान सोलतानी को मोहरेबेह या खुदा से दुश्मनी के आरोप में फांसी दी जानी है.

Author
14 Jan 2026
( Updated: 14 Jan 2026
09:00 PM )
ईरान में दमन पर उतरी खामेनेई रिजीम, 26 साल के इरफान सोलतानी को सरेआम फांसी की तैयारी, अब तक 2000 से ज्यादा की मौत
Erfan Soltani / Iran Protest

ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. लगभग 130 घंटों से ईरान में इंटरनेट और फोन संपर्क ठप है. देश भर में खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए एक 26 साल के ईरानी प्रदर्शनकारी को बुधवार को फांसी दी जानी है. हालांकि समय का पता नहीं चल पाया है. इस मामले ने असहमति को दबाने के लिए ईरान के मौत की सजा के इस्तेमाल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं. 

 26 साल के इरफान सोलतानी को दी जाएगी फांसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए 8 जनवरी को गिरफ्तार किए गए इरफान सोलतानी को मोहरेबेह या खुदा से दुश्मनी के आरोप में फांसी दी जानी है.

मौजूदा अशांति में सीधे तौर पर जुड़ी पहली फांसी

अगर ऐसा होता है, तो सोलतानी को फांसी देना खामेनेई के खिलाफ मौजूदा अशांति में सीधे तौर पर जुड़ी पहली फांसी होगी. गिरफ्तारी के बाद कई दिनों तक, सोलतानी के परिवार को उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब आखिरकार ईरान की सुरक्षा प्रणाली ने उनसे संपर्क किया, तो उन्हें फॉर्मल आरोपों या कोर्ट की सुनवाई के बारे में नहीं बताया गया.

परिवार के लोगों को मिलने के लिए महज 10 मिनट का समय

परिवार को बताया गया कि सोलतानी को पहले ही मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. अधिकारियों ने परिवार को उससे आखिरी अलविदा कहने के लिए सिर्फ 10 मिनट की एक मुलाकात की इजाजत दी. परिवार के सदस्य डरे हुए और सदमे में बताए जा रहे हैं. उन्हें कथित तौर पर इस मामले के बारे में पब्लिक में बात न करने की चेतावनी दी गई है. ईरानी अधिकारियों ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर उन्होंने मीडिया या एक्टिविस्ट के साथ जानकारी शेयर की तो परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान की आलोचना 

सोलतानी को उनकी गिरफ्तारी के एक हफ्ते के अंदर दिए गए फांसी के आदेश की अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञों और मानवाधिकार समूहों ने कड़ी आलोचना की. उन्होंने चेतावनी दी है कि ईरान शायद प्रदर्शनकारियों को डराने और विरोध को दबाने के लिए फील्ड एक्जीक्यूशन का सहारा ले रहा है. फील्ड एक्जीक्यूशन का मतलब बिना किसी सही प्रक्रिया के सरेआम हत्याएं करना है.

ईरान में मारे गए 2000 से ज्यादा लोग!

ईरान में विरोध प्रदर्शन करीब 20 दिनों से जारी है. देश भर में 280 से ज्यादा जगहों पर अशांति की खबरें आई हैं. कहा जा रहा है कि कम से कम 2,000 लोग इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए हैं, जबकि लगभग 20,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंटरनेट सेवा पांच दिनों से ज्यादा समय से बंद है.

यह भी पढ़ें

एक्टिविस्ट्स का कहना है कि कुछ ईरानियों ने पाबंदियों को दरकिनार करने के लिए स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने कथित तौर पर मिलिट्री-ग्रेड इक्विपमेंट का इस्तेमाल करके सिग्नल जाम कर दिए और छतों पर छापा मारने, टर्मिनल जब्त करने और यूजर्स को सजा देने के लिए लड़ाके तैनात कर दिए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें