ईरान ने पहली बार कबूली परमाणु ठिकानों पर हमले की बात, कहा- हमारी साइट्स को बुरी तरीके से नुकसान पहुंचा है
ईरान ने अमेरिका द्वारा तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों में हुई तबाही और नुकसान की बात पहली बार कबूली है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने अल जजीरा से बातचीत करते हुए कहा कि 'सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी हमलों से देश के परमाणु प्रतिष्ठान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.'
Follow Us:
ईरान ने पहली बार अमेरिका द्वारा उसके परमाणु ठिकानों पर हुए हमले की बात कबूली है. ईरान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने खुलकर सभी ठिकानों पर हुए हमले की जानकारी दी है. हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया. जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने B-2 बम वर्षकों द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बंकर-बस्टर गिराए थे.
ईरान ने कबूली परमाणु ठिकानों पर हमले की बात
ईरान ने अमेरिका द्वारा तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले में हुई तबाही और नुकसान की बात पहली बार कबूली है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने अल जजीरा से बातचीत करते हुए कहा कि 'सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी हमलों से देश के परमाणु प्रतिष्ठान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.'
अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर किया था हमला
अमेरिका द्वारा ईरान की तीन परमाणु सुविधा केंद्रों में शामिल नतांज, फोर्डो और इस्फ़हान पर 22 जून रविवार को 30 हजार पाउंड के बम बस्टर गिराए गए थें. अमेरिका ने यहां बम गिराने से पहले ही बी-2 बॉम्बर्स को तैनात किया था.
ईरान-इजरायल युद्ध विराम का क्रेडिट ट्रंप ने लिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान- इजरायल सीजफायर समझौते का क्रेडिट खुद लिया. उन्होंने इसे सफलता का जश्न बताया. हेग में मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध में अमेरिका के शामिल होने और ईरानी ठिकानों पर बंकर बस्टर बम गिराए जाने की वजह से ही युद्ध विराम हुआ है. इस हमले के बाद एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम अब काफी पीछे चला गया है. हालांकि, सीजफायर के बाद भी ईरान ने कहा कि वह फिर से काफी तेजी से परमाणु सैन्य पर काम करने जा रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement