Advertisement

इज़रायली बंधकों को अभी छोड़ो, नहीं तो ख़ात्मे के लिए तैयार रहो-ट्रंप की धमकी से कांपे हमास के आतंकी!

Donald Trump: ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि "मैं सबको खत्म कर दूंगा," जिससे उनकी नीयत और अमेरिका की स्थिति स्पष्ट हो गई। ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब इजरायल के खिलाफ हमास के हमलों में वृद्धि हो रही है और बड़ी संख्या में नागरिकों को बंधक बना लिया गया है।

06 Mar, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
07:14 AM )
इज़रायली बंधकों को अभी छोड़ो, नहीं तो ख़ात्मे के लिए तैयार रहो-ट्रंप की धमकी से कांपे हमास के आतंकी!
Google

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्होंने आतंकवादी संगठन हमास को साफ तौर पर कहा है कि यदि उसने अपने बंदी बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया, तो वह उसे गंभीर परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहे। ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि "मैं सबको खत्म कर दूंगा," जिससे उनकी नीयत और अमेरिका की स्थिति स्पष्ट हो गई। ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब इजरायल के खिलाफ हमास के हमलों में वृद्धि हो रही है और बड़ी संख्या में नागरिकों को बंधक बना लिया गया है।

ट्रम्प ने पोस्ट में क्या लिखा -

Trump ने हमास को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा अभी और इसी वक्त, सभी इजरायली बंधकों को रिहा करो और जिन्हें मारे हो उनकी डेड बॉडी तत्काल सौंपो नहीं तो खात्मे के लिए तैयार हो जाओ। ट्रंप ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि "शलोम हमास, का मतलब होता है 'हैलो' और बाय-बाय'—तुम देख लो, तुम्हें कौन सा शलोम पसंद है।" ट्रंप ने आगे कहा कि सिर्फ बीमार और विकृत मानसिकता वाले लोग किसी का शव रखते हैं, और तुम वही हो! ट्रंप ने आगे कहा कि मैं इज़राइल को वह सब कुछ भेज रहा हूं जिसकी उसे इस काम को खत्म करने के लिए जरूरत है। अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो एक भी हमास का आतंकी जिंदा नहीं बचेगा। मैंने रिहा किए गए पूर्व बंधकों से मुलाकात की है, जिनकी ज़िंदगी तुमने बर्बाद कर दी है। यह तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है! हमास के नेताओं के लिए गाज़ा छोड़ने का यही समय है, तुम्हारे पास यही मौका है। ट्रंप ने गाज़ा के लोगों के लिए अपना वादा दोहराते हुए कहा कि आपके लिए एक सुंदर भविष्य इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर तुम बंधकों को पकड़े रखोगे, तो तुम भी मारे जाओगे! एक समझदारी भरा फैसला लो। बंधकों को अभी रिहा करो, वरना बाद में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी!

7 अक्टूबर को शुरू हुए इस हमले को "ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म" नाम दिया गया था

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर एक विशाल और सुनियोजित हमला किया, जिससे इजरायल और गाजा पट्टी के बीच एक नया युद्ध शुरू हो गया। इस हमले ने पूरे मध्य-पूर्व में तनाव और हिंसा की नई लहर को जन्म दिया, और इसने दुनिया भर के देशों को गहरे चिंता में डाल दिया। हमास के द्वारा किए गए इस हमले में सैकड़ों रॉकेट हमले शामिल थे, और इजरायल की सीमाओं के भीतर कई स्थानों पर हमास के लड़ाकों ने घुसकर हमला किया। यह हमला इतनी तीव्रता से हुआ कि इजरायल को अपनी सुरक्षा के लिए आपातकालीन उपायों की आवश्यकता पड़ी।7 अक्टूबर को शुरू हुए इस हमले को "ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म" नाम दिया गया था, जिसमें हमास ने इजरायल के प्रमुख शहरों, जैसे तेल अवीव, यरुशलम, और अन्य दक्षिणी क्षेत्रों में रॉकेटों और आतंकवादी हमलों की बौछार कर दी थी। हमले के दौरान, हमास के आतंकवादी इजरायल की सीमा पार कर गाजा से इजरायल में दाखिल हो गए, जहां उन्होंने नागरिकों को बंधक बना लिया और कई जगहों पर बम धमाके किए। इस हमले में इजरायल के सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी जानें गईं।

बंधक बना लिए गए लोग

हमले के दौरान हमास ने कई इजरायली नागरिकों, सैनिकों और विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया। अनुमान के अनुसार, 2,500 से ज्यादा लोग बंधक बनाए गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। इन बंधकों को गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर रखा गया था, जिससे इजरायल की सरकार और सैन्य बलों के लिए एक और गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गई। बंधकों के मामले ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने बंधकों की सुरक्षित रिहाई की अपील की।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें