Advertisement

चीन ने इजरायल से मानवीय संगठनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने की अपील की

"मानवीय मामले को राजनीतिक मामला नहीं बनाना चाहिए। यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून में निर्धारित बुनियादी निचली रेखा है। लेकिन गाजा में 13 महीनों तक चली मुठभेड़ में आम लोगों को बुनियादी जरूरतों से बार-बार वंचित किया गया और मानवीय निचली रेखा का बार-बार उल्लंघन किया गया।", फू छोंग |

Created By: NMF News
13 Nov, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
12:23 PM )
चीन ने इजरायल से मानवीय संगठनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर यूएन स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि फू छोंग ने इजरायल से मानवीय संगठनों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यूएन आदि मानवीय संगठनों के साथ व्यापक सहयोग करने की अपील की।  

फू छोंग ने कहा कि, "मानवीय मामले को राजनीतिक मामला नहीं बनाना चाहिए। यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून में निर्धारित बुनियादी निचली रेखा है। लेकिन गाजा में 13 महीनों तक चली मुठभेड़ में आम लोगों को बुनियादी जरूरतों से बार-बार वंचित किया गया और मानवीय निचली रेखा का बार-बार उल्लंघन किया गया।"

फू छोंग ने यह भी कहा कि, "गाजा में मानवीय राहत के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपर्याप्त आपूर्ति नहीं, मानवीय पहुंच पर पाबंदी है। इजरायल को शीघ्र ही सभी सीमा पारगमन खोल कर मानवीय सामग्री के परिवहन में बाधा दूर करनी होगी।"

फू छोंग ने कहा कि, "जल्द से जल्द गाजा में स्थायी युद्धविराम करना और दो राज्य समाधान का कार्यान्वयन बढ़ाना मुठभेड़ खत्म करने और शांति बहाल करने का मूल रास्ता है। इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आवाज सुनकर गाजा में सैन्य कार्रवाई बंद करनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें