Advertisement

गाजा में खाना बांटने के दौरान फिर से गोलीबारी, 32 लोगों की मौत, 232 घायल

दक्षिणी गाजा के 2 सहायता केंद्रों पर हुई गोलीबारी में 32 लोगों की मौत हुई है. इन जगहों पर अमेरिका की एक एजेंसी की तरफ से खाना बांटने का काम चल रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 मई से लेकर 1 जून तक खाना बांटने के दौरान 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

02 Jun, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
07:01 PM )
गाजा में खाना बांटने के दौरान फिर से गोलीबारी, 32 लोगों की मौत, 232 घायल

रविवार को दक्षिणी गाजा में खाना बांटने के दौरान हुई गोलीबारी में 32 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी गाजा के राफा शहर में एक सहायता वितरण केंद्र पर इजरायली सेना ने गोलीबारी की है. इसके अलावा एक अन्य जगह पर भी गोलीबारी हुई है, जिसमें 1 फिलिस्तीनी की मौत हुई है. वहीं 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायल ने इस हमले को लेकर कहा है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

खाना बांटने के दौरान हुई गोलीबारी में 32 की मौत

बता दें कि दक्षिणी गाजा के 2 सहायता केंद्रों पर हुई गोलीबारी में 32 लोगों की मौत हुई है. इन जगहों पर अमेरिका की एक एजेंसी की तरफ से खाना बांटने का काम चल रहा था.एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 मई से लेकर 1 जून तक खाना बांटने के दौरान 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. एक स्वास्थ्य कर्मी ने न्यूज चैनल अल जजीरा को बताया कि जब गोलीबारी हुई उस वक्त ज्यादातर संख्या में लोग खाना खाने के लिए जमा थे. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 179 लोग घायल हुए हैं, इनमें 30 की हालात गंभीर है. 

अस्पताल में जगह नहीं बची 

एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में घायल होने से अस्पताल में जगह की कमी पड़ गई है. सभी अस्पतालों में भारी संख्या में भीड़ मौजूद है. इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और ICU में जगह की कमी है. 

GHF ने 4.7 मिलियन फूड पैकेट बांटे 

अमेरिका और इजराइल से मान्यता प्राप्त GHF संस्था ने अब तक 4.7 मिलियन फूड पैकेट बांटे हैं. रविवार को भी 16 ट्रकों के जरिए कुल 8 लाख 87,000 फूड पैकेट बांटे हैं. इस संस्था का कहना है कि यहां हुए मौतों और घायल होने की खबरें झूठी बताई जा रही हैं. GHF संस्था द्वारा जब खाने के पैकेट बांटने शुरू किए गए, तो हालात इतने बिगड़ गए कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ने चले गए. इसमें अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

पिछले एक हफ्ते में 500 से ज्यादा मौतें 

इजराइल का हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में हमला करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. 24 और 25 में को इजरायली हवाई हमले में 182 फिलिस्तीनी मारे गए. वहीं पिछले 1 हफ्ते में 500 से ज्यादा मौतें हुई है. इजरायल- हमास की लड़ाई में अब तक 55,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इनमें कई बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Pahalgam पर भारत को धमकी दे रहे Pannu को सरदार ने ऐसा ललकारा, 7 पुश्तें याद रखेंगी !
Advertisement
Advertisement