Advertisement

कनाडा के बुरे दिन शुरू ! डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जस्टिन ट्रुडो की उड़ी नींद ! किस बात का सता रहा डर ?

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बुरे दिन शुरू हो गए है। कनाडा को इस बात का डर सता रहा है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके देश में आर्थिक मंदी आ सकती है। ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के रिश्ते कई सालों से अच्छे नहीं चल रहे

07 Nov, 2024
( Updated: 08 Nov, 2024
12:42 PM )
कनाडा के बुरे दिन शुरू ! डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जस्टिन ट्रुडो की उड़ी नींद ! किस बात का सता रहा डर ?
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को लेकर जहां एक तरफ कई देशों में जश्न का माहौल है। तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका का पड़ोसी मुल्क कनाडा गहरे सदमे में चला गया है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की नींद उड़ी हुई है। पूरे कनाडा में चिंता और घबराहट का माहौल देखने को मिल रहा है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप और कनाडाई राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो के बीच पहले से ही तनावपूर्ण मतभेद है। खबरों के मुताबिक कनाडा के द्वारा अधिकांश निर्यात अमेरिका से होते हुए दूसरे देशों तक पहुंचती है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कनाडा में भारी मंदी आ सकती है। 

डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के बीच कैसे हैं रिश्ते 


जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रुडो के बीच हमेशा तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं। साल 2018 में क्यूबेक में जी-7 शिखर  शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने ट्रुडो को "बेईमान और कमजोर कहा था"। साल 2022 में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी ट्रंप ने ट्रुडो को पागल कहा था। ट्रंप के द्वारा दी गई टिप्पणियों का असर सार्वजनिक मंचों पर भी देखने को मिला है। हालांकि आने वाले समय में दोनों के बीच रिश्ते सुधर सकते हैं। ट्रंप की जीत के बाद ट्रुडो ने उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच दोस्ती "दुनिया की ईर्ष्या" के कारण है। हम साथ मिलकर काम करेंगे। 

ट्रंप के आने के बाद कनाडा के बुरे दिन शुरू 


डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कनाडा में आर्थिक मंदी की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। ऐसा माना जा रहा ही कि ट्रंप की वजह से कनाडा की टैरिफ नीति, वास्तविक आय और श्रम उत्पादकता में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। कनाडा में जो लोग भी निवेश करना चाहते हैं। उनका विश्वास टूट सकता है। कनाडा की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वहीं फ्यूचर बॉर्डर्स कोएलिएशन की लॉरा डॉसन का कहना है कि अगर ट्रंप का कार्यकाल 4 साल चलता है। तो कनाडा के लिए काफी मुश्किल और चुनौती पूर्ण हालात बन सकते हैं। कनाडाई मार्केट के कई विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप की नीतियों के कारण जीडीपी में करीब 1.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है। 

ट्रंप की वजह से जस्टिन ट्रुडो की होगी हार 


आपको बता दें कि कनाडा में अगले साल चुनाव होने हैं। जहां जस्टिन ट्रुडो की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। ट्रंप की नीतियों की वजह से ट्रुडो हार सकते हैं। कनाडा के रिश्ते भारत से भी काफी खराब चल रहे हैं। ऐसे में भारत और अमेरिका के रिश्तों के बीच कनाडा बुरी तरीके से फंस सकता है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें