Advertisement

‘भारतीय विरासत मेरी पहली पहचान…’ भारत की ताकत को मोदी के आलोचक भी समझ गए, कैसे बदला जोहरान ममदानी का रुख?

जोहरान ममदानी से पूछा गया, भारतवंशी मेयर होना कितना अहम है? तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. साथ ही भारतीय राजनीति, लोकतंत्र और टैरिफ पर भी पहली बार बात की.

02 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:05 PM )
‘भारतीय विरासत मेरी पहली पहचान…’ भारत की ताकत को मोदी के आलोचक भी समझ गए, कैसे बदला जोहरान ममदानी का रुख?

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी (New York) के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) सुर्खियों में बने हुए हैं. भारतीय मूल के ममदानी ने एक इंटरव्यू में भारत पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, मेरी पहली पहचान भारतीय विरासत है. 

गुजरात की आलोचना और PM मोदी को ‘अपराधी’ बताने वाले जोहरान ममदानी ने अब खुद को भारत से जोड़ दिया है. हाल ही में उन्होंने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने भारतीय लोकतंत्र, भारत-अमेरिका ट्रेड पॉलिसी समेत कई मुद्दों पर बात रखी. 

'भारत ने बदला दुनिया देखने का नजरिया'

जोहरान ममदानी से जब पूछा गया, भारतवंशी मेयर होना कितना अहम है? तो उन्होंने जवाब दिया, भारत हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है. मेरी शुरुआत भारत से हुई, युगांडा के बाद मैं अब अमेरिका में हूं. मैं भारतीय बहु संस्कृति में पला-बढ़ा हूं. उन्होंने कहा, भारतीय विरासत मुझे सांस्कृतिक विविधता, लोकतंत्र, राजनीतिक सत्ता और माइग्रेशन के बारे में दुनिया को देखने का नजरिया देती है. 

‘न्यूयॉर्क का पहला भारतवंशी मेयर बनना निश्चित रूप से गर्व की बात है, लेकिन आने वाले दिनों में मैं जो करूंगा, उससे मेरे चयन की सार्थकता स्पष्ट होगी.’ 

H1-B VISA के सख्त नियमों पर ममदानी ने क्या कहा?

जब जोहरान ममदानी से पूछा गया कि अमेरिका में भारतीयों के लिए सख्त Visa नियमों को आप कैसे देखते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, H1-B Visa में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन अमेरिका ने हमेशा से प्रवासी स्किल्ड वर्कर्स का स्वागत किया है. ममदानी ने माना कि अमेरिका को प्रवासियों ने बनाया है. उन्होंने कहा, मैं खुद प्रवासी भारतीय माता-पिता की संतान हूं. अमेरिका में सपने लेकर आए मेरे माता-पिता ने अन्य प्रवासियों के समान अमेरिका के विकास में योगदान दिया है. न्यूयॉर्क हमेशा से प्रवासियों का शहर था और रहेगा. मैं न्यूयॉर्क के मेयर के तौर पर इस शहर के कैरेक्टर को चेंज नहीं करने दूंगा. 

वहीं, भारत पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ममदानी ने कुछ भी कहने से इंकार किया. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. 

कौन हैं जोहरान ममदानी और भारत से क्या नाता है? 

जोहरान ममदानी का जन्म 18 जुलाई को 1991 में युगांडा में हुआ था. पिता महमूद ममदानी दक्षिण अफ्रीकी हैं. वह जाने-माने प्रोफेसर और राइटर हैं. ममदानी 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम हैं. 

फोटो- मां मीरा नायर और पिता महमूद ममदानी के साथ जोहरान ममदानी

जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर भारतीय फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने मॉनसून वेडिंग और सलाम बॉम्बे जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. वहीं, जोहरान ममदानी की पत्नी रामा दुवाजी सीरीयाई मूल की हैं. वह पेशे से आर्टिस्ट कार्टूनिस्ट हैं. जिन्होंने ममदानी के कैंपेन में अपनी क्रिएटिविटी से रंग भरे थे. 

फोटो- मेयर बनने केे बाद पत्नी रामा दुवाजी के साथ जोहरान ममदानी

ये पहला मौका है जब जोहरान ममदानी ने खुलकर राय रखी है. उन्होंने गोधरा कांड का जिक्र करते हुए PM मोदी को मुसलमानों का विरोधी बताया था. उनके इस रवैये की भारतवंशियों ने कड़ी आलोचना की थी. इस बार ममदानी ने खुदको भारतवंशी भी बताया, पहचान को भी भारत से जोड़ दिया और भारतीय लोकतंत्र की तारीफ भी की. कहीं न कहीं ममदानी अपने इस रुख से भारत के साथ नए रिश्तों को बनाने का संकेत तो नहीं दे रहे? क्योंकि भारत के बढ़ते वैश्विक कद से ममदानी भी वाकिफ हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार को भी भारत ने सरलता से नाकाम किया. 

ट्रंप और ममदानी की मुलाकात चर्चा में क्यों रही? 

न्यूयॉर्क के मेयर बनने के बाद जोहराम ममदानी और प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने 21 नवंबर को पहली बार व्हाइट हाउस में मुलाकात की. ये मुलाकात इसलिए खास थी क्योंकि दोनों को एक दूसरे का धुर विरोधी माना जाता है. मेयर इलेक्शन के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर तल्ख बयानबाजी भी की थी. ट्रंप ने ममदानी को 'कम्युनिस्ट पागल' और 'जिहादी' कहा था, वहीं ममदानी ने ट्रम्प को 'तानाशाह' और 'फासिस्ट' बताया था. 

हालांकि जब ममदानी ट्रंप से मिले तो उनसे मीडिया ने ट्रंप को फासिस्ट कहने पर सवाल पूछा. मीडिया ने ममदानी से पूछा कि क्या वे अभी भी ट्रम्प को फासिस्ट मानते हैं? इस पर ममदानी कुछ बोलते उससे पहले ही ट्रंप बोल पड़े, कोई बात नहीं, हां कह दो. यह समझाने से आसान है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. ट्रंप का जवाब सुन जोहरान ममदानी हंस पड़े. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें