Advertisement

क्रिसमस से पहले गायब हुआ जीसस का सिर… ग्रैंड पैलेस में मचा हडकंप, क्यों निशाने पर रहता है ये इवेंट?

बेल्जियम के जिस इवेंट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी उसी इवेंट से चोर बेबी यीशु का सिर काटकर ले गए. क्रिसमस से पहले हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. आयोजकों के हाथ-पांव फूल गए.

01 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:46 AM )
क्रिसमस से पहले गायब हुआ जीसस का सिर… ग्रैंड पैलेस में मचा हडकंप, क्यों निशाने पर रहता है ये इवेंट?

सोचिए आप किसी इवेंट की तैयारी कर रहे हों, उस खास इवेंट के लिए खास डेकोरेशन भी की हो. एक ऐसा इवेंट जो पूरे देश के लिए खास है जो एक धार्मिक त्यौहार से जुड़ा है. अचानक उस इवेंट एक बड़ी चोरी हो जाती है. चोरी भी ऐसी जिस पर पूरा इवेंट आधारित था. जाहिर है ये सोचकर ही आपके हाथ-पांव फूल जाएंगे. ब्रसेल्स (Brussels) में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां क्रिसमस से पहले ग्रैंड प्लेस से यीशु मसीह की मूर्ति से उसका सिर ही चोरी कर लिया गया. 

बेल्जियम (Belgium) के ब्रसेल्स में ग्रैंड पैलेस (Grand Place) में क्रिसमस (Christmas) की डेकोरेशन की गई थी. इस सजावट का मुख्य केंद्र जीसस के बाल रूप बेबी यीशु की मूर्ति रखी गई थी, लेकिन इस सेलिब्रेशन में हड़कंप उस वक्त मच गया जब चोरी बेबी जीसस का सिर चुराकर ले गए. इसके बाद मूर्ति को वहां से हटाना पड़ा. ये घटना ब्रसेल्स के साथ-साथ पूरी दुनिया की सुर्खियों में आ गई है. 

चोरी से पहले विवादों में था इवेंट 

ब्रसेल्स के मेयर के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. जांच में सामने आया कि अज्ञात शख्स मूर्ति का सिर काटकर ले गया, जबकि धड़ वही छोड़ दिया. प्रशासन का कहना है कि बेबी यीशू के नए सिर का इंतजाम किया जा रहा है. इसके बाद ही मूर्ति को डेकोरेशन में रखा जाएगा. 

येे भी पढ़ें- क्रिसमस पर कामसूत्र का प्रमोशन… गोवा में मचा बवाल, क्या है विवादित इवेंट टेल्स ऑफ Kamasutra?

दरअसल, ये ग्रैंड पैलेस में ये चोरी ऐसे समय में हुई जब पहले से ही क्रिसमस डेकोरेशन को लेकर विवादों में है. यहां आम लोगों से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक इस सजावट की थीम की आलोचना कर रहे हैं. लोग इस थीम को बेहद साधारण और कहानियों से प्रेरित बता रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या चोर इस क्रिसमस डेकोरेशन को खराब करना चाह रहा था? 

पहले भी विवादों में रही है ग्रैंड पैलेस की क्रिसमस झांकी

यह भी पढ़ें

ये पहला मौका नहीं है जब ब्रसेल्स के ग्रैंड पैलेस की क्रिसमस झांकी विवादों में रही है. इससे पहले साल 2017 में बेबी यीशु की पूरी मूर्ति ही गायब हो गई थी. जो कभी बरामद नहीं हो पाई. साल 2014 में एक राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शिशु मसीह का सिर हटा दिया था. साल 2015 में तीन लड़कों ने देर रात क्रिसमस झांकी को नुकसान पहुंचाया था. इन तीनों की उम्र 20, 21 और 24 साल थी. तीनों लड़कों ने झांकी में लगे यीशु की गुड़िया चुरा ली, पेड़ों को नुकसान पहुंचाया, छत पर भी तोड़-फोड़ की. हालांकि इन तीनों को अरेस्ट कर लिया गया था और नुकसान की भरपाई कर छोड़ दिया गया. ग्रैंड पैलेस की क्रिसमस झांकी में फिर चोरी होने से विवाद शुरू हो गया है. इस झांकी का उद्घाटन घटना से दो दिन पहले ही हुआ था. वहीं, क्रिसमस के बाद भी 4 जनवरी तक ग्रैंड पैलेस में ये झांकी दिखेगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें