कर्ज के जाल में बुरा फंसा अमेरिका, मूडीज ने क्रेडिट रेटिंग घटाई, ट्रेड वॉर के बीच ट्रंप को लगा बड़ा झटका
पूरी दुनिया में टैरिफ वॉर छेड़ने वाले ट्रंप अब खुद अपने ही जाल में फंसते नजर आ रहे हैं. वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका के ऊपर लगातार बढ़ते कर्ज और ब्याज भुगतान के कारण उसकी क्रेडिट रेटिंग को घटा दिया गया है. जहां पहले उसकी रेटिंग AAA थी, तो वहीं अब यह रेटिंग AA1 हो गई है.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से देश की सत्ता संभाली है. तभी से ही पूरी दुनिया में ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ गया गया है, लेकिन अमेरिका पर ही इसका उल्टा असर पड़ना शुरू हो चुका है. यहां तक कि खुद ट्रंप के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका को बड़ा झटका दिया है और क्रेडिट रेटिंग AAA से घटाकर AA1 कर दिया है. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी के लिए बहुत बड़ा झटका है. इस रेटिंग पर अमेरिका की नाराजगी भी देखने को मिली है. दरअसल, अमेरिका भले ही दुनिया की टॉप इकोनॉमी है, लेकिन उसके माथे पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है.
टैरिफ वाॅर के बीच ट्रंप को लगा बड़ा झटका
पूरी दुनिया में टैरिफ वॉर की जंग छेड़ने वाले ट्रंप अब खुद अपने ही जाल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक तरफ वह अमेरिका फर्स्ट का नारा देकर समान टैरिफ की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका खुद कर्ज के जाल में फंसता जा रहा है. ट्रंप खुद इस बात को समझते हैं, लेकिन इस बात को वह नजरअंदाज कर रहे हैं. कर्ज का बढ़ता दबाव अमेरिका के लिए भारी संकट पैदा कर सकता है. क्योंकि वहां की तमाम सरकारें और कांग्रेस इसमें पूरी तरीके से फेल नजर आ रही हैं.
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडी ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका के ऊपर लगातार बढ़ते कर्ज और ब्याज भुगतान के कारण उसकी क्रेडिट रेटिंग को घटा दिया गया है. जहां पहले उसकी रेटिंग AAA थी, तो वहीं अब उसके पायदान में कटौती करते हुए AA1 कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह अमेरिकी सरकार के ऊपर बढ़ता कर्ज और उसको कंट्रोल करने की नाकामी को उजागर करता है.
अमेरिका पर 36 ट्रिलियन का कर्ज़
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका भले ही दुनिया की नंबर एक इकोनॉमी है. लेकिन असल सच्चाई यह भी है कि उस पर कर्ज का भी बोझ बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है. अमेरिका के ऊपर 36.2 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है. मूडीज ने एक ताजा रेटिंग जारी की है. जिसमें बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन नियंत्रित कांग्रेस पर दबाव डाल रहे हैं कि साल 2017 में ट्रंप द्वारा लागू टैक्स कटौती को और भी आगे बढ़ाने वाला विधेयक पारित करे. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, अगर इसे आगे बढ़ाया गया, तो अगले एक दशक तक अमेरिका पर कर्ज 4 लाख करोड़ डॉलर की भारी-भरकम बढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं इसको लेकर डेमोक्रेट्स लगातार विरोध कर रहे हैं.
ट्रंप सरकार के लिए बड़ी चेतावनी
मूडीज एजेंसी ने जो क्रेडिट रेटिंग की रिपोर्ट पेश की है, उसमें कटौती को लेकर सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने एक बयान में कहा है कि 'ये कटौती ट्रंप और कांग्रेस के रिपब्लिकन के लिए बड़ी चेतावनी होनी चाहिए कि वह इस घाटे को कम करने के लिए TAX CUT की अपनी बेकार कोशिशें बंद करें.'वहीं ट्रंप के पूर्व वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार और हेरिटेज फाउंडेशन के अर्थशास्त्री स्टीफन मूर ने रेटिंग एजेंसी के इस कदम को अपमानजनक बताया है, उन्होंने कहा है कि 'अगर अमेरिकी समर्थित सरकारी बॉन्ड AAA एसेट नहीं, तो फिर क्या है?
नई रेटिंग से व्हाइट हाउस में मची खलबली
मूडीज रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में जो बदलाव किया है, उसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं व्हाइट हाउस में हलचल तेज हो गई है. उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. व्हाइट हाउस ने रेटिंग एजेंसी के प्रति आक्रमक रुख अपनाया है. इसके अलावा संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने सोशल मीडिया की क्रेडिट रेटिंग डाउन होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मूडीज के इकोनॉमिस्ट मार्क जांडी की कड़ी आलोचना करते हुए ट्रंप का राजनीतिक विरोधी बताया और यह भी कहा कि उनके एनालिसिस को कोई गंभीरता से नहीं लेता, वह कई बार गलत साबित हुए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें