Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल, बहावलनगर और सियालकोट में गूंजे सायरन, देखें वीडियो

बहावलनगर और सियालकोट जैसे इलाकों में अचानक सायरन की आवाजें गूंज उठीं. पाकिस्तानी सेना के जवानों ने क्षेत्र के लोगों को चेताया कि भारत की ओर से दोबारा हमला हो सकता है. इसी के चलते सीमावर्ती गांवों में रातों-रात ब्लैकआउट कर दिया गया. पूरे इलाके में बिजली काट दी गई ताकि भारत की वायुसेना किसी भी गतिविधि को पहचान न सके.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल, बहावलनगर और सियालकोट में गूंजे सायरन, देखें वीडियो
भारत द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के प्रभाव अब पाकिस्तान के गली-कूचों तक पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर, बहावलनगर, सियालकोट, शेखौरा और नरवाल जैसे इलाकों में सायरन बजने की खबरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तान की सेना ने इन इलाकों के ग्रामीणों को आदेश दिया है कि वे तत्काल अपने घर और गांव खाली करें और सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करें. यह सब कुछ ऐसे वक्त पर हो रहा है जब भारत की ओर से एक और हमले की आशंका पाकिस्तान में गहराती जा रही है.

क्यों बजा अलर्ट सायरन?

बहावलनगर और सियालकोट जैसे इलाकों में अचानक सायरन की आवाजें गूंज उठीं. इन सायरनों का मतलब था फौरन सतर्क हो जाओ. पाकिस्तानी सेना के जवानों ने क्षेत्र के लोगों को चेताया कि भारत की ओर से दोबारा हमला हो सकता है. इसी के चलते सीमावर्ती गांवों में रातों-रात ब्लैकआउट कर दिया गया. पूरे इलाके में बिजली काट दी गई ताकि भारत की वायुसेना किसी भी गतिविधि को पहचान न सके.

पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि भारत की ओर से फिर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है. इसी के चलते सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट की प्रक्रिया शुरू की गई. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित की गई है और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपनी जगह छोड़ दें. शेखौरा, नरवाल और सियालकोट जैसे क्षेत्रों में रातोंरात ट्रकों में भरकर लोग अपने घर छोड़ते नजर आए. 

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज और पाकिस्तान का डर

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय वायुसेना द्वारा PoK और पंजाब प्रांत में स्थित आतंकी अड्डों पर किया गया एक सटीक और सीमित हमला था. यह हमला न सिर्फ सैन्य दृष्टिकोण से अहम था बल्कि भारत की नीति में एक बदलाव का संकेत भी था. भारत ने साफ कर दिया कि अगर सीमा पार से आतंकवाद आएगा तो जवाब सीधा और सटीक होगा. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी खेमे में बौखलाहट और डर का ऐसा माहौल है कि अब वे अपने ही नागरिकों को गांव खाली करने के आदेश दे रहे हैं.

पाक मीडिया की चुप्पी और सोशल मीडिया की तस्वीरें

पाकिस्तानी मीडिया इस पूरे घटनाक्रम पर लगभग चुप्पी साधे हुए है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में डर का माहौल है. लोगों की भीड़ बसों और ट्रकों में भरकर सुरक्षित जगहों की ओर जाती नजर आ रही है. कई जगहों पर पाकिस्तानी सैनिक आम लोगों को निर्देश देते दिखे कि वे अपने घरों में रोशनी न जलाएं.

पाकिस्तान में हो रही इस हलचल के बीच  LOC और IB (International Border) पर दोनों ओर से सैन्य तैयारियां चरम पर हैं. पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमानों को सीमावर्ती हवाई अड्डों पर तैनात कर दिया है. वहीं, भारतीय सेना किसी भी संभावित जवाब के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में आर्टिलरी और मिसाइल यूनिट्स को स्टैंडबाय पर रखा है. भारतीय खुफिया एजेंसियां भी लगातार पाकिस्तानी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

क्या है पाकिस्तान की दुविधा?

पाकिस्तान की सरकार और सेना के बीच सामंजस्य की कमी भी अब खुलकर सामने आ रही है. एक ओर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सब कुछ नियंत्रण में है, तो दूसरी ओर सेना जनता को गांव छोड़ने का आदेश दे रही है. यह स्थिति स्पष्ट करती है कि पाकिस्तान खुद भी नहीं जानता कि स्थिति को कैसे संभाले. पाकिस्तान में महंगाई, बेरोजगारी और IMF की शर्तों से जनता पहले ही परेशान है. अब इस युद्ध जैसे माहौल ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. लेकिन सेना और सरकार इस सच्चाई को खुलेआम बताने में असमर्थ हैं.

क्या भारत दोबारा कर सकता है हमला? यह सवाल अब पाकिस्तान के हर नागरिक और अधिकारी के मन में है. भारत की नीति अब पहले जैसी नहीं रही. पुलवामा के बाद बालाकोट और अब ऑपरेशन सिंदूर—ये सब इस बात का संकेत हैं कि भारत अब सीमापार हमले को लेकर झिझकता नहीं है. हालांकि भारत की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि अगला कदम क्या होगा, लेकिन पाकिस्तान की घबराहट बहुत कुछ कह रही है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें