न ब्याज, न गारंटी… योगी सरकार दे रही 5 लाख तक का लोन, 8वीं पास भी ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
उत्तर प्रदेश में युवाओं को उद्यमी बनाने पर सरकार का फोकस है. योगी सरकार की योजना के तहत 5 लाख तक का लोन मिल सकता है. वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के. जानें स्कीम में अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
Follow Us:
नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनो. खुद अपना रोजगार क्रिएट करो. ये सब बातें बड़ी जरूर लगती हैं लेकिन इन्हें सच करना इतना भी मुश्किल नहीं और सरकार खुद इसमें आपका साथ दे तो बिल्कुल भी नहीं. गरीब और मध्यम वर्ग की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कमाल की स्कीम है. जिसमें सरकार अपना काम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता देगी. वो भी बिना ब्याज, बिना गारंटी.
ये योजना लेकर आई है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार. इसका उद्देश्य युवा, गरीब और मिडिल क्लास की इनकम को बढ़ाना है. योगी सरकार की यह एक लोन स्कीम है. इसका नाम 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (MYUVA) है. इसके तहत 5 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज और बिना गारंटी के मिल सकता है.
कैसे मिलेगा योगी सरकार की लोन स्कीम का फायदा?
इस लोन स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है. कोई भी युवा इसमें अप्लाई कर सकता है.
- आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
- आवेदक की न्यूनतम एजुकेशन क्वालिफिकेशन 8वीं पास होनी चाहिए
- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या डिग्री
- आवेदक को केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ न मिल रहा हो
- पीएम स्वनिधि योजना का लाभार्थी भी स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है
- स्कीम के तहत युवा को 5 लाख तक का लोन मिल सकता है
लोन स्कीम के लिए कैसे करें अप्लाई?
जो नागरिक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभार्थी बनना चाहता है. उसे सबसे पहले MSME पोर्टल msme.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. फिर जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र पर इस ऑनलाइन आवेदन की जांच की जाएगी. जांच के बाद बैंक को आवेदक का फॉर्म भेजा जाएगा. इसके बाद बैंक भी आवेदक की जांच करेगा और इस प्रोसेस के बाद अप्रूवल और लोन देने की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojana में सब्सिडी के लिए योगी सरकार ने मंजूर किए 500 करोड़, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
इस लोन के बदले कोई भी ब्याज नहीं दिया जाएगा. लोन जमा करने की अवधि 4 साल होगी. राहत भरी बात ये भी है कि यह लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाएगा. हालांकि इसके लिए कुछ फीसदी डिपॉजिट जरूर करना होगा. ये राशि जनरल के लिए 15 फीसदी, OBC के लिए 12.5 फीसदी, SC/ST और दिव्यांग को 10 फीसदी होगी.
स्वरोजगार को बढ़ावा देना प्राथमिकता
यह भी पढ़ें
इस योजना के पीछे योगी सरकार का मकसद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. ताकि स्किल्ड युवा अपना कारोबार शुरू कर सकें. सरकार की यह मदद उन्हें अपने कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है. योगी सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि UP में ज्यादा से ज्यादा युवा उद्यमी बनें. सरकार का टारगेट है कि 10 साल में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार मिले. योगी सरकार के इस प्रोजेक्ट के तहत 10 फीसदी मार्जिन मनी भी दी जाएगी. यानी 2 साल तक बिजनेस में सफलता मिलती रहेगी तो यह मार्जिन मनी सब्सिडी में बदल जाएगी. इसका मतलब ये है कि ग्राहक को यह पैसा लौटाने की भी जरूरत नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें