रोडवेज बस में हादसा हुआ तो कौन देगा मुआवज़ा? ये है नियम और प्रक्रिया
अगर आप ट्रेन या बस से यात्रा करने जा रहे हैं, तो हमेशा अपने टिकट को ध्यान से पढ़ें और जानें कि उसमें बीमा का विकल्प शामिल है या नहीं. यह छोटी सी जानकारी किसी बड़ी मुसीबत के समय आपके या आपके परिवार के बहुत काम आ सकती है. सरकारी सेवाएं न सिर्फ आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचाने का काम करती हैं, बल्कि आपकी सुरक्षा और भविष्य की चिंता भी करती हैं.
Follow Us:
Bus Accident Compensation: जब भी हम कहीं बाहर यात्रा पर जाते हैं, तो सफर के दौरान सतर्क रहना बहुत जरूरी होता है. खासतौर पर जब आप ट्रेन या बस जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं से सफर कर रहे होते हैं, तो आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी हद तक ड्राइवर और कंडक्टर पर भी होती है. लेकिन कभी-कभी हादसे हो ही जाते हैं चाहे ट्रेन हो या बस. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो क्या यात्री को कोई मुआवजा (compensation) मिलता है?
ट्रेन यात्रा में मिलता है ट्रेवल इंश्योरेंस
अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं और ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपको एक विकल्प मिलता है ट्रैवल इंश्योरेंस का. ये एक बहुत ही छोटा सा प्रीमियम (जैसे ₹0.49) होता है, लेकिन अगर यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए तो इसमें मृत्यु या चोट लगने पर लाखों रुपये तक का मुआवजा मिलता है. यानी एक छोटा सा खर्च आपकी बड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम कर सकता है.
क्या बस यात्रियों को भी मिलता है बीमा?
अब सवाल आता है कि क्या सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी बीमा मिलता है? इसका जवाब है- हां, लेकिन यह राज्य के हिसाब से अलग-अलग होता है। हर राज्य का अपना परिवहन विभाग होता है, जिसे आम भाषा में रोडवेज या परिवहन निगम कहा जाता है. इनकी व्यवस्था थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में बस यात्रियों को दुर्घटना बीमा का लाभ जरूर दिया जाता है.
कैसे मिलता है बीमा और कितना खर्च आता है?
जब भी आप रोडवेज की सरकारी बस का टिकट लेते हैं, तो उसमें बीमा का खर्च पहले से जुड़ा होता है. यह बीमा का प्रीमियम बहुत ही कम होता है कहीं 50 पैसे से लेकर 2.50 रुपये तक. यानी यात्रियों को कोई अलग से बीमा करवाने की जरूरत नहीं होती. अगर यात्रा के दौरान कोई हादसा हो जाता है, तो इस बीमा के तहत यात्री को मुआवजा दिया जाता है.
यूपी रोडवेज की नई बीमा योजना
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की रोडवेज बसों में अब दुर्घटना की स्थिति में यात्री को ₹5 लाख तक का मुआवजा मिल सकता है. इसके लिए यात्री को सिर्फ ₹1 का प्रीमियम देना होता है, जो टिकट में पहले से शामिल होता है.यानी बिना कोई झंझट या अलग से आवेदन किए ही, अगर किसी दुर्घटना में जान-माल का नुकसान होता है तो यात्री या उसके परिवार को इसका मुआवजा मिल सकता है.
यात्रा से पहले ये बातें जरूर जान ले
यह भी पढ़ें
अगर आप ट्रेन या बस से यात्रा करने जा रहे हैं, तो हमेशा अपने टिकट को ध्यान से पढ़ें और जानें कि उसमें बीमा का विकल्प शामिल है या नहीं. यह छोटी सी जानकारी किसी बड़ी मुसीबत के समय आपके या आपके परिवार के बहुत काम आ सकती है. सरकारी सेवाएं न सिर्फ आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचाने का काम करती हैं, बल्कि आपकी सुरक्षा और भविष्य की चिंता भी करती हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें