फ्री इलाज चाहिए? आयुष्मान कार्ड एक्सपायर तो नहीं! अभी करें वैलिडिटी की जांच, वरना मुफ्त इलाज से वंचित रह जाएंगे आप
अगर आपने इस साल अपने आयुष्मान कार्ड की पूरी लिमिट इस्तेमाल कर ली है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अगला वित्तीय वर्ष शुरू होते ही आपकी लिमिट दोबारा ₹5 लाख तक रिन्यू हो जाएगी. तब आप फिर से योजना का लाभ ले सकते हैं. लेकिन इस बीच सतर्क रहना और स्टेटस समय-समय पर चेक करना आपकी जिम्मेदारी है, ताकि इलाज में कोई बाधा न आए.

Follow Us:
Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर साल ₹5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि अगर साल भर में यह लिमिट खत्म हो जाए, तो फिर दोबारा इलाज कब से करवाया जा सकता है? क्या कार्ड की वैधता (Validity) खत्म हो जाती है या फिर वह दोबारा एक्टिव होता है?
हर साल मिलती है ₹5 लाख की लिमिट, लेकिन...
आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली ₹5 लाख की लिमिट हर वित्तीय वर्ष (Financial Year) के लिए तय होती है, जो 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च तक लागू रहती है. इसका मतलब है कि हर नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में आपकी इलाज की लिमिट फिर से रीसेट हो जाती है. अगर आपने पूरे साल इस लिमिट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो यह नई लिमिट स्वतः लागू हो जाती है.
लेकिन अगर किसी व्यक्ति ने मार्च खत्म होने से पहले ही ₹5 लाख की पूरी लिमिट उपयोग कर ली है, तो फिर वह उसी वर्ष में दोबारा इलाज नहीं करवा सकता. उसे नए वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल तक इंतजार करना होगा, जब कार्ड की लिमिट दोबारा से रिन्यू होती है.
लिमिट खत्म होने के बाद क्या मिलता है अस्पताल से कोई अलर्ट?
कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि जब आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म होने वाली होती है, तो अस्पताल सिस्टम से मरीज को इसकी सूचना दे देते हैं. लेकिन यह सुविधा सभी जगह लागू नहीं होती और हर मरीज को इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती. इसलिए यह ज़रूरी है कि स्वयं लाभार्थी अपने कार्ड की स्थिति समय-समय पर चेक करता रहे, ताकि किसी इमरजेंसी में इलाज रुकने की नौबत न आए.
कार्ड स्टेटस और लिमिट कैसे चेक करें?
अगर आपको यह समझने में परेशानी हो रही है कि आपके आयुष्मान कार्ड की वैधता कब खत्म होगी या उसमें कितनी लिमिट बची है, तो आप बहुत आसानी से यह जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए:-
1.आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. अपना आयुष्मान कार्ड नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
3. वहां से आप देख सकते हैं कि अब तक आपने कितना खर्च किया है, कितनी लिमिट बची है और आपका कार्ड अभी Active है या नहीं.
क्यों जरूरी है कार्ड की वैधता और खर्च की जानकारी रखना?
आपका आयुष्मान कार्ड अप्रैल से मार्च तक सालाना एक्टिव रहता है. यदि आपने मार्च से पहले ही पूरी लिमिट खर्च कर दी, तो अगले इलाज के लिए अप्रैल तक इंतजार करना पड़ेगा. इसलिए इलाज के दौरान हमेशा यह ध्यान रखें कि आपके कार्ड पर कितनी राशि बची है. ऐसा न हो कि अस्पताल पहुंचने पर यह पता चले कि लिमिट खत्म हो चुकी है.इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप नियमित रूप से अपना Ayushman Card Status और Coverage Limit चेक करते रहें, ताकि आप किसी भी ज़रूरी समय पर परेशानी से बच सकें.
यह भी पढ़ें
अगर आपने इस साल अपने आयुष्मान कार्ड की पूरी लिमिट इस्तेमाल कर ली है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अगला वित्तीय वर्ष शुरू होते ही आपकी लिमिट दोबारा ₹5 लाख तक रिन्यू हो जाएगी. तब आप फिर से योजना का लाभ ले सकते हैं. लेकिन इस बीच सतर्क रहना और स्टेटस समय-समय पर चेक करना आपकी जिम्मेदारी है, ताकि इलाज में कोई बाधा न आए.