Advertisement

Weather Forecast: कर्फ्यू अलर्ट! अगले 7 दिनों का राशन कर लें स्टोर, वर्ना घर से निकलना हो जाएगा मुश्किल, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather Forecast: भारी बारिश की वजह से बाढ़ आने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 5 सितंबर यानी आज देश के कई इलाकों में फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है।भारतीय मौसम विभाग ने इन जिलों में चेतावनी जारी की है।

05 Sep, 2024
( Updated: 08 Sep, 2024
10:56 AM )
Weather Forecast: कर्फ्यू अलर्ट! अगले 7 दिनों का राशन कर लें स्टोर, वर्ना घर से निकलना हो जाएगा मुश्किल, IMD ने जारी की चेतावनी
Google

Weather Forecast: भारत में इन दिनों मॉनसून का कोहराम देखने को मिल रहा है।गर्मी से तो छुटकारा मिल गया है लेकिन बाढ़ ने लोगो की मुसीबतें बढ़ा दी है। गुजरात समेत, इन जिलों में आसमानी बादल बन रही है मुसीबत। भारी बारिश की वजह से बाढ़ आने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 5  सितंबर यानी आज देश के कई इलाकों में फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है।भारतीय मौसम विभाग ने इन जिलों में चेतावनी जारी की है।वहीं IMD ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।आइए जानते है किन राज्यों में जारी हुई चेतावनी ....

अगले 7  दिनों तक घर में जमा कर लें राशन (Weather Forecast)

ख़राब मौसम को देखते हुए इन इलाकों में हालात बेहद ख़राब है।भारतीय मौसम विभाग ने कहा है की अगले कुछ दिनों में आसमानी आफत आने वाली है।इन आफत की वजह से ये राज्य गुजरात ,पूर्वी राजस्थान ,पश्चिमी मध्य प्रदेश ,दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाके येलो अलर्ट पर है।इस  बाढ़ और बारिश की वजह से लोगो को रहना मुश्किल हो गया है।वहीं गुजरात के वडोदरा इलाके में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है।बारिश के कारण लोगो का जीवन ठप हो गया है। गुजरात में अभी तक 54 लोगो की बारिश और बाढ़ की वजह से मौत हो गई है।  वहीं अब प्रशाशन ने गुजरात में  लोगो से घर में अगले 7  दिनों का राशन जमा करने की अपील की है। प्रशाशन की अपील के बाद गुजरात के लोग घरो में राशन इक्कट्ठा करने में जुट गए है।  

इन लोगो को मिल रहा है मुआवजा (Weather Forecast)

वहीं आपको बता दें , गुजरात में कई दिनों से लगातार बारिश के कारण कई लोगो की जान भी जा चुकी है। गुजरात राज्य राहत आयुक्त जारी ब्यान में बताया गया है की अभी तक 54 लोगो की मौत हो गई है। इसमें 22 मृतकों के परिजनों को पहले ही नियमों के अनुसार मुआवजे के तौर पर 4 -4  लाख रूपये दिए जा चुके है।  वहीं इसके आलावा मारे गए 2 ,618  पशुओ के मालिकों को ।.78 करोड़ों रूपये की राशि जारी की गई है।  पिछले साल के मुताबिक से इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement