Advertisement

मोबाइल ऐप से जनरेट होगा पानी बिल, जानें कैसे करें रीडिंग दर्ज और बिल जमा

दिल्ली जल बोर्ड की यह सुविधा उन लाखों उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें मीटर रीडिंग या बिल को लेकर पहले परेशानी होती थी. अब सब कुछ आपके हाथ में है, मोबाइल से रीडिंग डालो, बिल बनाओ और पेमेंट करो. यह न केवल समय की बचत करता है, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ाता है. आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि अन्य राज्यों में भी ऐसी ही सुविधा शुरू की जाएगी.

06 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:25 AM )
मोबाइल ऐप से जनरेट होगा पानी बिल, जानें कैसे करें रीडिंग दर्ज और बिल जमा
Image Credit: Water Bill

Water Bill Generator App: आजकल जब सब कुछ डिजिटल हो रहा है, तब भी कई जगहों पर अभी भी लोग अपने पानी के बिल के लिए अधिकारियों का इंतज़ार करते हैं. अधिकारी घर आकर मीटर की रीडिंग लेते हैं, तभी बिल बनता है. लेकिन अब दिल्ली में रहने वालों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू हो गई है. अब उपभोक्ता खुद अपने मोबाइल फोन से ही पानी के मीटर की रीडिंग दर्ज कर सकते हैं और घर बैठे-बैठे बिल भी जेनरेट कर सकते हैं.

दिल्ली में शुरू हुई नई सुविधा

दिल्ली जल बोर्ड ने इस सुविधा को शुरू किया है ताकि उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग को लेकर कोई परेशानी न हो. अक्सर लोग रीडिंग को लेकर शक में रहते हैं कि सही लिया गया या नहीं. अब इस नई सुविधा में, कोई भी व्यक्ति खुद अपने मोबाइल ऐप के ज़रिए पानी का बिल बना सकता है. इस ऐप का नाम है “एम सेवा स्टोर (mSeva Store)”.यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों जगह मिल जाएगी. अब लोगों को रेवेन्यू ऑफिस या जल बोर्ड दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. वो अपने मोबाइल से ही बिल बना सकते हैं, देख सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं.

कैसे काम करता है यह ऐप?

इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में “mSeva Store” ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद:

1. ऐप खोलें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.

2. लॉगिन के बाद “Generate Bill” नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. यहां आपको अपने वाटर मीटर की मौजूदा रीडिंग दर्ज करनी होगी.

4. इसके साथ ही आपको मीटर की एक साफ़ फोटो भी अपलोड करनी होगी ताकि जल बोर्ड पुष्टि कर सके कि रीडिंग सही है.

5. सारी डिटेल्स सबमिट करते ही, ऐप खुद-ब-खुद आपका पानी का बिल जनरेट कर देगी.

6. इसके बाद आप उसी ऐप से बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.

सिर्फ बिल ही नहीं, ये सुविधाएं भी मिलेंगी ऐप में

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि ये सिर्फ पानी का बिल बनाने और जमा करने तक ही सीमित नहीं है. इसके ज़रिए आप और भी कई काम कर सकते हैं, जैसे:

1. गंदे पानी या सीवर ओवरफ्लो की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

2. नया पानी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

3. अगर कोई पुराना कनेक्शन हटवाना है, तो वह रिक्वेस्ट भी इसी ऐप से की जा सकती है.

4. यह सारी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर होने से लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय की भी बचत होगी.

डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम

यह भी पढ़ें

दिल्ली जल बोर्ड की यह सुविधा उन लाखों उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें मीटर रीडिंग या बिल को लेकर पहले परेशानी होती थी. अब सब कुछ आपके हाथ में है, मोबाइल से रीडिंग डालो, बिल बनाओ और पेमेंट करो. यह न केवल समय की बचत करता है, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ाता है. आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि अन्य राज्यों में भी ऐसी ही सुविधा शुरू की जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें