Advertisement

मुंबई-नांदेड़ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च, सफर में बचेगा 2 घंटे का वक्त, जानें रूट से लेकर किराया तक पूरी डिटेल

इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा से न केवल मुंबई और नांदेड़ के बीच यात्रा सुगम हो गई है, बल्कि यह धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक रूप से भी दोनों शहरों को जोड़ने में मदद करेगी. हजूर साहिब जैसे पवित्र स्थल तक पहुंचना अब और आसान हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.

26 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:49 AM )
मुंबई-नांदेड़ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च, सफर में बचेगा 2 घंटे का वक्त, जानें रूट से लेकर किराया तक पूरी डिटेल
Image Credit: Vande Bharat

Vande Bharat Express: सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल हजूर साहिब नांदेड़ और मुंबई के बीच सीधी और तेज़ ट्रेन सेवा का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था. अब आखिरकार वह दिन आ गया है. 26 अगस्त (मंगलवार) को वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ नांदेड़ और मुंबई (CSMT - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) के बीच यात्रा और भी आसान और तेज हो गई है. यह ट्रेन पहले से चल रही CSMT-जालना वंदे भारत एक्सप्रेस का ही विस्तार (extension) है, जिसे अब हजूर साहिब नांदेड़ तक बढ़ा दिया गया है. इसका संचालन सेंट्रल रेलवे द्वारा किया जा रहा है.

नांदेड़ से मुंबई के बीच दूरी और समय

हजूर साहिब नांदेड़ और मुंबई CSMT के बीच की कुल दूरी लगभग 610 किलोमीटर है. इस दूरी को वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 9 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इससे पहले इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन देवगिरी एक्सप्रेस मानी जाती थी, जो यही दूरी तय करने में करीब 11 घंटे 20 मिनट लेती थी। यानी अब यात्रियों को करीब 2 घंटे का समय बचाने का मौका मिलेगा.

पहली बार चली नांदेड़-मुंबई वंदे भारत

इस वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली सेवा 26 अगस्त को सुबह 11:20 बजे हजूर साहिब नांदेड़ से शुरू हुई, जो रात 9:55 बजे मुंबई CSMT पहुंची. यह ट्रेन नांदेड़ और मुंबई के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी.

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन?

इस ट्रेन के रास्ते में कई अहम शहरों और स्टेशनों पर स्टॉप होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें. वंदे भारत एक्सप्रेस नांदेड़ से चलकर परभनी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे और दादर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.यह रूट धार्मिक, व्यावसायिक और पर्यटन के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है.

ट्रेन में कितनी सीटें हैं और कोच कैसा है?

नांदेड़ से मुंबई चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं. इनमें दो तरह की सीटिंग व्यवस्था है, एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार. पूरी ट्रेन में कुल 1440 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इन कोचों में आरामदायक सीटें, आधुनिक सुविधाएं और सफर को आरामदायक बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

नांदेड़ से मुंबई और मुंबई से नांदेड़ की टाइमिंग

इस ट्रेन का नियमित समय सुबह 5:00 बजे नांदेड़ से चलने का है, और यह दोपहर 2:25 बजे मुंबई CSMT पहुंचती है. हालांकि, हर बुधवार को नांदेड़ से यह ट्रेन नहीं चलेगी. वहीं, मुंबई से नांदेड़ के लिए वंदे भारत ट्रेन दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी. लेकिन ध्यान रखें, गुरुवार को यह ट्रेन मुंबई से नहीं चलेगी.

किराया कितना है?

इस वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए दो तरह के किराये तय किए गए हैं:

एसी चेयर कार: ₹1610
एग्जीक्यूटिव चेयर कार: ₹2930
यह किराया सुविधाओं और तेज यात्रा को देखते हुए यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक लग सकता है.

नांदेड़ और मुंबई के बीच मजबूत होगा जुड़ाव

यह भी पढ़ें

इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा से न केवल मुंबई और नांदेड़ के बीच यात्रा सुगम हो गई है, बल्कि यह धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक रूप से भी दोनों शहरों को जोड़ने में मदद करेगी. हजूर साहिब जैसे पवित्र स्थल तक पहुंचना अब और आसान हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें