Advertisement

गुजरात में वंदे भारत और एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, चेक करें पूरा शेड्यूल

गुजरात में रेल सेवाओं का विस्तार लगातार हो रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी तेज़ और सुविधाजनक ट्रेन से जहां एक ओर धार्मिक और पर्यटन स्थल जुड़ रहे हैं, वहीं वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस जैसे प्रयास स्थानीय यात्रियों के सफर को और बेहतर बना रहे हैं.

27 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:41 PM )
गुजरात में वंदे भारत और एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, चेक करें पूरा शेड्यूल
Google

Vande Bharat and a new express train launched in Gujarat: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. साबरमती और वेरावल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अब सप्ताह में छह दिन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 26901 वंदे भारत एक्सप्रेस हर दिन सुबह 05:25 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी और राजकोट, जूनागढ़ जैसे अहम स्टेशनों से होते हुए दोपहर 12:25 बजे वेरावल स्टेशन पहुंचेगी.

इस ट्रेन की खास बात ये है कि यह केवल गुरुवार को नहीं चलेगी, यानी सप्ताह में एक दिन इसका संचालन नहीं होगा. यह ट्रेन गुजरात के पर्यटन और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद अहम शहरों को जोड़ती है.

वेरावल से साबरमती वापसी भी हर दिन

वहीं वापसी की यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 26902 वंदे भारत एक्सप्रेस हर दिन दोपहर 14:40 बजे वेरावल स्टेशन से चलेगी और रात 21:35 बजे साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन जूनागढ़, राजकोट और विरमगाम जैसे स्टेशनों पर भी रुकेगी. इससे यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ बेहतर सुविधा भी मिलेगी.

जल्द ही चांदलोडिया स्टेशन पर भी मिलेगा वंदे भारत का स्टॉपेज

गुजरात के चांदलोडिया स्टेशन पर इस समय अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण का काम जारी है. काम पूरा होने के बाद इस स्टेशन पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस का कमर्शियल स्टॉपेज मिलेगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा और अधिक सुविधाजनक बन सकेगी.

वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस: यात्रियों के लिए एक और नई सुविधा

गुजरात में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक और नई एक्सप्रेस ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है. गाड़ी संख्या 19011 रोजाना सुबह 05:15 बजे वलसाड स्टेशन से चलेगी और बीलीमोरा, नवसारी, सूरत, वडोदरा, गोधरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए 11:05 बजे दाहोद स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं वापसी की यात्रा में यह ट्रेन सुबह 11:55 बजे दाहोद से रवाना होकर रात 20:05 बजे वलसाड पहुंचेगी. इससे सूरत और वडोदरा जैसे व्यस्त मार्गों पर यात्रियों को और विकल्प मिलेंगे.

वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस में आधुनिक कोच की सुविधा

इस ट्रेन में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुल 17 कोच लगाए गए हैं. इनमें:

1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच

4 थर्ड एसी कोच

10 सेकंड क्लास कोच

2 गार्ड सह पार्सल वैन कोच शामिल हैं.

इनमें से गार्ड वैन में दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है ताकि सभी यात्रियों को समान रूप से सुविधा मिल सके.

यह भी पढ़ें

 गुजरात में रेल सेवाओं का विस्तार लगातार हो रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी तेज़ और सुविधाजनक ट्रेन से जहां एक ओर धार्मिक और पर्यटन स्थल जुड़ रहे हैं, वहीं वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस जैसे प्रयास स्थानीय यात्रियों के सफर को और बेहतर बना रहे हैं. आने वाले समय में और भी सुविधाएं जुड़ने की उम्मीद है जिससे राज्य भर में रेल यात्रा और अधिक आरामदायक हो सकेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें