सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच चारधाम यात्रा में हेली सेवाओं पर रोक, उत्तराखंड सरकार का आदेश
इस अस्थायी रोक को एहतियातन सुरक्षा उपाय के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
Follow Us:
Chardham Yatra Helicopter Cancel: चारधाम यात्रा के दौरान बाबा केदारनाथ धाम की ओर जाने वाली सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं को उत्तराखंड सरकार ने अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केवल केदारनाथ ही नहीं, बल्कि बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की सभी हेली सेवाएं भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं. इस अस्थायी रोक को एहतियातन सुरक्षा उपाय के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते लिया गया निर्णय
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्रों पर हमले किए जा रहे हैं.इन हमलों का भारतीय सेना सख्ती से जवाब दे रही है. इसी पृष्ठभूमि में उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं पर रोक लगाने का यह बड़ा फैसला लिया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक – व्यापक तैयारियों के निर्देश
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन हालात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और प्रशासनिक इकाइयों को पूरी तरह से चौकस रखा जाए.
स्वास्थ्य, राशन और राहत इंतजामों पर विशेष जोर
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल उपकरण और अन्य जरूरी चिकित्सा संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को राज्यभर में खाद्य सामग्री, राशन और पीने के पानी की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.
राहत और बचाव दलों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग को अफवाहों पर नियंत्रण और जनता तक सही सूचना पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें
जनता की सुरक्षा सर्वोपरि – सरकार तैयार है हर चुनौती से निपटने को
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सरकार के लिए देवतुल्य जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है. हम हर संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियां और सख्ती, आम जनमानस के मन में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें