UPI Rule Change: आज से बदले यूपीआई के नियम, ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये हुई
UPI Rule Change: NPCI का कहना है कि इन बदलावों से खासकर उन लोगों को फायदा होगा जो बड़े अमाउंट में डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं, जैसे बिजनेस ओनर, इन्वेस्टर्स, ट्रैवलर्स, या बीमा ग्राहक. इससे लोगों को बार-बार ट्रांजैक्शन करने की जरूरत नहीं होगी और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा.
Follow Us:
UPI Rule Change: देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक और बड़ा कदम उठाया है. 15 सितंबर 2025 से UPI (Unified Payments Interface) के जरिए होने वाले लेनदेन की लिमिट बढ़ाई जा रही है. खास बात ये है कि ये बदलाव पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्शन पर लागू होंगे. यानी अगर आप बीमा प्रीमियम भरते हैं, लोन की EMI चुकाते हैं, इन्वेस्टमेंट करते हैं या बड़े-बड़े पेमेंट्स करते हैं, तो अब आपके लिए ये सब काम और आसान हो जाएगा.
दोस्तों और परिवार को पैसे भेजने की लिमिट वही रहेगी
अगर आप सोच रहे हैं कि अब दोस्तों या रिश्तेदारों को भी ज्यादा पैसे भेज सकेंगे तो थोड़ा रुकिए - पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांजैक्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसकी लिमिट अभी भी पहले की तरह 1 लाख रुपये प्रतिदिन ही रहेगी. यानी ये बदलाव सिर्फ उन ट्रांजैक्शन्स पर लागू हैं जो आप मर्चेंट्स या कंपनियों को करते हैं.
कहां-कहां और कितनी बढ़ी है UPI लिमिट?
1. कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस पेमेंट्स
अब आप इंश्योरेंस प्रीमियम या शेयर मार्केट में निवेश के लिए 2 लाख की जगह 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन भेज सकेंगे. पूरे दिन में 10 लाख रुपये तक की लिमिट होगी.
2. सरकारी ई-मार्केटप्लेस और टैक्स पेमेंट
अब सरकार को टैक्स या सरकारी पोर्टल्स पर पेमेंट करना पहले से आसान होगा. लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है.
3. ट्रैवल बुकिंग्स (यात्रा टिकट)
अब ट्रेन या फ्लाइट की महंगी बुकिंग करते वक्त आप 1 लाख की जगह 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन भेज सकेंगे. डेली कैप यहां भी 10 लाख रुपये होगी.
4. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
अब UPI से एक बार में 5 लाख रुपये तक का बिल चुकाया जा सकेगा. हालांकि, पूरे दिन में आप 6 लाख रुपये से ज्यादा पेमेंट नहीं कर सकेंगे.
5. लोन और EMI कलेक्शन
अगर आपकी लोन EMI बड़ी है तो चिंता की बात नहीं. अब आप प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपये, और पूरे दिन में 10 लाख रुपये तक पेमेंट कर पाएंगे.
6. ज्वेलरी की खरीदारी
सोने-चांदी जैसी महंगी चीज़ों की खरीदारी अब आसान होगी. लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन किया गया है, और डेली कैप 6 लाख रुपये तक होगी.
7. टर्म डिपॉजिट (FD वगैरह)
यहां अब 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तक की अनुमति होगी. पहले ये लिमिट सिर्फ 2 लाख रुपये थी.
डिजिटल अकाउंट खोलने की लिमिट में कोई बदलाव नहीं
जो लोग UPI के जरिए नया डिजिटल अकाउंट खोलते हैं, उनके लिए अब भी 2 लाख रुपये की ही लिमिट रखी गई है. इस हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
विदेश में पेमेंट करना भी होगा आसान
जल्द ही BBPS (Bharat Bill Payment System) के जरिए विदेशी मुद्रा में भुगतान (Foreign Exchange Payment) के लिए भी UPI से 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और डेली कैप 5 लाख रुपये कर दी जाएगी.
इन बदलावों से क्या होगा फायदा?
यह भी पढ़ें
NPCI का कहना है कि इन बदलावों से खासकर उन लोगों को फायदा होगा जो बड़े अमाउंट में डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं, जैसे बिजनेस ओनर, इन्वेस्टर्स, ट्रैवलर्स, या बीमा ग्राहक. इससे लोगों को बार-बार ट्रांजैक्शन करने की जरूरत नहीं होगी और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, डिजिटल इंडिया की दिशा में ये एक और मजबूत कदम माना जा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें