बड़ी रकम का UPI पेमेंट अब और आसान, जानें किन सर्विसेस में मिलेगा फायदा
देश में अब UPI सबसे पॉपुलर पेमेंट तरीका बन चुका है. हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं चाहे बीमा प्रीमियम भरना हो, शेयर बाजार में निवेश करना हो या यात्रा की बुकिंग करनी हो. ऐसी कैटेगरी में अक्सर बड़ी रकम का लेन-देन होता है.
Follow Us:
UPI Payment: अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं और बड़ी रकम ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया है. पहले जहां कुछ खास कैटेगरी में सिर्फ 2 लाख रुपये तक ही पेमेंट हो पाता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. ये नया नियम 15 सितंबर से लागू होगा और देश के सभी बैंक और पेमेंट ऐप्स को इसे मानना पड़ेगा.
किन-किन कामों में बढ़ी है UPI की लिमिट?
इस बदलाव का फायदा आपको खास तौर पर कुछ सेक्टरों में देखने को मिलेगा, जैसे –
- कैपिटल मार्केट (शेयर बाजार), इंश्योरेंस (बीमा) और ट्रैवल (यात्रा).
- अब इन सभी में आप एक बार में 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. पहले इन सभी कैटेगरी में सिर्फ 2 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन संभव था. इतना ही नहीं, 24 घंटे में आप इन सेवाओं में कुल 10 लाख रुपये तक का भुगतान कर पाएंगे, यानी बार-बार लिमिट की चिंता नहीं रहेगी.
क्रेडिट कार्ड और कलेक्शन पेमेंट पर भी असर
अब क्रेडिट कार्ड बिल भरना भी UPI के ज़रिए और आसान हो गया है. NPCI ने इसमें भी लिमिट बढ़ा दी है. अब आप एक बार में 5 लाख रुपये तक का बिल पे कर सकते हैं, जबकि पूरा दिन मिलाकर 6 लाख रुपये तक की पेमेंट की जा सकेगी. इसी तरह, अगर आप किसी सर्विस या दुकान से पैसा कलेक्ट कर रहे हैं (जैसे कोई दुकानदार या मर्चेंट), तो दिनभर में 10 लाख रुपये तक की रकम UPI से ट्रांसफर की जा सकेगी.
सोना खरीदना या नया डिजिटल अकाउंट खोलना भी आसान
अगर आप सोना या ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं, तो UPI से अब आप एक बार में 2 लाख रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं और एक दिन में कुल 6 लाख रुपये तक. वहीं अगर आप डिजिटल अकाउंट (जैसे ऑनलाइन बैंक अकाउंट) खोल रहे हैं और उसमें फंड डालना है, तो UPI से 5 लाख रुपये तक की रकम भेजी जा सकती है. लेकिन अगर ये अकाउंट की शुरुआत वाला पहला डिपॉज़िट है, तो इसकी लिमिट 2 लाख रुपये ही रहेगी.
विदेशी मुद्रा और बिजनेस पेमेंट भी आसान
अब आप विदेशी करेंसी (FX रिटेल), फॉरेन रेमिटेंस जैसे मामलों में भी UPI से बड़ी रकम भेज सकते हैं. इसके लिए भी एक बार में 5 लाख रुपये तक की लिमिट तय की गई है। इतना ही नहीं, अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और मर्चेंट पेमेंट करते हैं, तो अब वहां भी UPI से 5 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.
क्या हर किसी को मिलेगा इस सुविधा का फायदा?
नहीं, ये बढ़ी हुई लिमिट सिर्फ खास मर्चेंट अकाउंट्स के लिए है, यानी जो लोग किसी सर्विस या बिजनेस से जुड़े हैं और उनका अकाउंट वेरिफाइड है. आम लोगों के लिए, जो सिर्फ P2P (पर्सन टू पर्सन) यानी एक-दूसरे को पैसा भेजते हैं, उनके लिए पहले जैसा ही नियम लागू रहेगा यानी 1 लाख रुपये प्रतिदिन की लिमिट।
बैंक और पेमेंट ऐप्स चाहें तो अपनी पॉलिसी के हिसाब से अलग लिमिट रख सकते हैं, लेकिन वो NPCI की तय सीमा से ज्यादा नहीं हो सकती.
क्यों लिया गया ये फैसला?
यह भी पढ़ें
देश में अब UPI सबसे पॉपुलर पेमेंट तरीका बन चुका है. हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं चाहे बीमा प्रीमियम भरना हो, शेयर बाजार में निवेश करना हो या यात्रा की बुकिंग करनी हो. ऐसी कैटेगरी में अक्सर बड़ी रकम का लेन-देन होता है. इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए NPCI ने UPI की लिमिट बढ़ाई है, ताकि लोगों को बार-बार लिमिट खत्म होने की परेशानी ना हो और डिजिटल पेमेंट को और बढ़ावा मिले.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें