Advertisement

UP COP App: यूपी पुलिस की स्मार्ट सेवा, जो करे हर समस्या का समाधान

यह ऐप आम नागरिकों के लिए बनाया गया है ताकि वो अपनी किसी भी पुलिस से जुड़ी समस्या को सीधे अपने मोबाइल फोन से ही हल कर सकें – बिना थाने गए, बिना लाइन में लगे. ऐप को खासतौर पर डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तैयार किया गया है ताकि पुलिस और आम जनता के बीच का फासला कम हो और पारदर्शिता बनी रहे.

24 Apr, 2025
( Updated: 24 Apr, 2025
12:02 PM )
UP COP App: यूपी पुलिस की स्मार्ट सेवा, जो करे हर समस्या का समाधान

UP Police App: उत्तर प्रदेश पुलिस ने जनता की सुविधा के लिए एक मल्टी-फीचर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है "UP COP (उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिक सेवाएं ऐप)". यह ऐप आम नागरिकों के लिए बनाया गया है ताकि वो अपनी किसी भी पुलिस से जुड़ी समस्या को सीधे अपने मोबाइल फोन से ही हल कर सकें – बिना थाने गए, बिना लाइन में लगे. ऐप को खासतौर पर डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तैयार किया गया है ताकि पुलिस और आम जनता के बीच का फासला कम हो और पारदर्शिता बनी रहे.

ऐप में मिलती हैं ये ज़रूरी सेवाएं

UP COP ऐप में आपको एक ही जगह पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जो पहले सिर्फ थाने जाकर ही मिलती थीं. जैसे:

1. ई-एफआईआर दर्ज करना – अगर कोई चोरी हो गई हो और आप थाने नहीं जा सकते, तो सीधे ऐप से एफआईआर दर्ज करें.

2. गुमशुदा व्यक्ति या चीज़ की रिपोर्ट – मोबाइल, दस्तावेज़, बच्चे, बुजुर्ग आदि के लापता होने पर रिपोर्ट करें.

3. चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate) के लिए आवेदन – नौकरी या वीजा के लिए ज़रूरी होता है.

वरासत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

1. महिला और बच्चों के लिए हेल्पलाइन और SOS बटन – तुरंत मदद के लिए.

2. लॉस्ट एंड फाउंड रिपोर्टिंग – खोया हुआ सामान रिपोर्ट करें या पाए गए सामान की जानकारी दें.

3. शिकायत दर्ज करें – किसी भी पुलिसकर्मी या सेवा से जुड़ी शिकायत ऑनलाइन भेजें.

4. ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से जुड़ी जानकारी चेक करना

5. पुलिस वेरिफिकेशन और पासपोर्ट सेवाएं से जुड़ी सुविधाएं

महिला सुरक्षा के लिए खास SOS फीचर

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐप में SOS (Save Our Souls) बटन शामिल किया गया है. जैसे ही महिला यूज़र इस बटन को दबाती है, उसकी लोकेशन तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन को भेज दी जाती है और मदद के लिए पुलिस टीम भेजी जाती है. यह फीचर विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए उपयोगी है जो अकेले यात्रा कर रही हैं या असुरक्षित महसूस कर रही हों.

कैसे करें ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल?

1. Google Play Store या Apple App Store पर जाकर "UP COP" सर्च करें और ऐप इंस्टॉल करें.

2. मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और OTP के ज़रिए लॉगिन करें.

3. फिर अपनी ज़रूरत के अनुसार सर्विस चुनें और फॉर्म भरें.

4. आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिससे आप अपनी शिकायत या आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.

किसी भी दिक्कत में हेल्पलाइन भी है मौजूद

अगर आपको ऐप इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत हो या कोई सेवा काम न कर रही हो, तो आप 112 हेल्पलाइन नंबर या यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मदद ले सकते हैं.

अब पुलिस से जुड़ी ज़रूरतों के लिए दौड़ने की नहीं जरूरत

UP COP ऐप एक स्मार्ट और डिजिटल पहल है, जो पुलिस व्यवस्था को जनता के और करीब लाता है.अब आप कहीं से भी, कभी भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, पुलिस वेरिफिकेशन करा सकते हैं या ज़रूरी दस्तावेज़ के लिए आवेदन दे सकते हैं. सिर्फ एक ऐप, और आपकी आधी से ज़्यादा परेशानियाँ घर बैठे हल!

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें