Advertisement

UIDAI ने की बड़ी घोषणा, Aadhaar अपडेट के लिए अब नई फीस और नियम लागू

UIDAI के इन नए नियमों से जहां एक ओर प्रक्रिया आसान और डिजिटल बन रही है,वहीं दूसरी ओर फीस में बढ़ोतरी से लोगों पर थोड़ा अतिरिक्त खर्च जरूर आएगा. लेकिन बच्चों को मिली राहत और ऑनलाइन अपडेट सिस्टम जैसी पहलें दिखाती हैं कि UIDAI लगातार सुविधा और सुरक्षा दोनों बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.

28 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:56 PM )
UIDAI ने की बड़ी घोषणा, Aadhaar अपडेट के लिए अब नई फीस और नियम लागू
Image Source: Social Media

Aadhaar Card: देश के लगभग हर नागरिक के पास आज आधार कार्ड है, पहचान और सरकारी सेवाओं का सबसे अहम दस्तावेज़. अब UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने साल 2025 के लिए आधार से जुड़े कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है. ये बदलाव एक अरब से ज्यादा लोगों को प्रभावित करेंगे. आइए आसान शब्दों में समझते हैं क्या-क्या बदला है और इसका असर आप पर कैसे पड़ेगा.

अब आधार अपडेट करना होगा थोड़ा महंगा

  • UIDAI ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट की फीस बढ़ा दी है.
  • पहले अगर आपको अपने नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी बदलनी होती थी तो ₹50 देने पड़ते थे.
  • अब वही काम करने के लिए आपको ₹75 देने होंगे.
  • वहीं, अगर आपको फिंगरप्रिंट, फोटो या आइरिस स्कैन (बायोमेट्रिक) अपडेट करना है, तो अब इसकी फीस ₹125 होगी, जो पहले ₹100 थी.
  • UIDAI के मुताबिक, यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सेवाओं की गुणवत्ता और तकनीकी सुधार को बनाए रखा जा सके. ये नई फीस साल 2028 तक लागू रहेगी.

बच्चों को मिली राहत, अब बायोमेट्रिक अपडेट फ्री

  • 7 से 15 साल के बच्चों के लिए UIDAI ने एक बड़ी राहत दी है.
  • अब इस उम्र के बच्चों के फिंगरप्रिंट और आइरिस अपडेट पूरी तरह मुफ़्त होंगे.
  • क्योंकि बच्चों के चेहरे और उंगलियों के निशान उम्र के साथ बदलते हैं, इसलिए UIDAI ने यह निर्णय लिया है ताकि बच्चों का आधार निष्क्रिय न हो.
  • स्कूलों को भी इसमें सहयोग करने के लिए कहा गया है ताकि बच्चों के अपडेट समय पर पूरे हो सकें.

नए डॉक्यूमेंट और सख्त नियम लागू

  • जुलाई 2025 में UIDAI ने आधार अपडेट और नए एनरोलमेंट के लिए नई दस्तावेज़ सूची (Document List) जारी की है.
  • अब भारतीय नागरिकों, एनआरआई, ओसीआई कार्डधारकों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUFs) के लिए नियम एक समान कर दिए गए हैं.
  • UIDAI ने यह भी साफ कहा है कि किसी व्यक्ति के पास सिर्फ एक आधार नंबर होना चाहिए.
  • अगर किसी के पास डुप्लिकेट आधार पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

फ्री अपडेट की मियाद खत्म

  • UIDAI ने जून 2025 तक लोगों को फ्री ऑनलाइन अपडेट की सुविधा दी थी.
  • लेकिन अब वह समय सीमा खत्म हो गई है.
  • इसका मतलब है कि अब अगर आपको अपने आधार में कोई जानकारी बदलनी है, तो फीस देनी ही होगी.
  • हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि UIDAI भविष्य में फिर से सीमित समय के लिए फ्री अपडेट सुविधा ला सकता है.
  • इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि UIDAI की वेबसाइट या myAadhaar ऐप पर नजर बनाए रखें.

1 नवंबर से बड़ा बदलाव, सब कुछ होगा डिजिटल

  • UIDAI 1 नवंबर 2025 से एक नई डिजिटल अपडेट प्रणाली शुरू कर रहा है.
  • अब लोग अपने नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी पूरी तरह ऑनलाइन बदल सकेंगे.
  • इस नए सिस्टम में सरकारी डेटाबेस के ज़रिए ऑटो वेरिफिकेशन होगा, यानी अब डॉक्यूमेंट अपलोड या मैनुअल चेक की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • इससे आधार अपडेट की प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी हो जाएगी.

गांवों और छोटे शहरों के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा

यह भी पढ़ें

  • UIDAI का यह कदम ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.
  • पहले जहां अपडेट कराने के लिए आधार केंद्रों पर लंबी लाइनों में लगना पड़ता था,अब लोग myAadhaar पोर्टल या UIDAI ऐप से ही घर बैठे अपडेट कर सकेंगे.
  • बस आपको अपने मोबाइल पर OTP वेरिफिकेशन करना होगा.
  • हालांकि, अगर बात फिंगरप्रिंट, फोटो या आइरिस स्कैन की हो, तो उसके लिए अभी भी आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी रहेगा.

UIDAI के इन नए नियमों से जहां एक ओर प्रक्रिया आसान और डिजिटल बन रही है,वहीं दूसरी ओर फीस में बढ़ोतरी से लोगों पर थोड़ा अतिरिक्त खर्च जरूर आएगा. लेकिन बच्चों को मिली राहत और ऑनलाइन अपडेट सिस्टम जैसी पहलें दिखाती हैं कि UIDAI लगातार सुविधा और सुरक्षा दोनों बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें