Advertisement

हाईवे पर सफर अब होगा हाईटेक, QR कोड स्कैन करते ही मिलेंगी जरूरी जानकारियां

NHAI Facility: सरकार के इस नए फैसले से देश के हाईवे अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और हाईटेक बन जाएंगे. हर यात्री को सफर के दौरान सही जानकारी मिलेगी, और इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत मदद भी मिल सकेगी.

04 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:53 PM )
हाईवे पर सफर अब होगा हाईटेक, QR कोड स्कैन करते ही मिलेंगी जरूरी जानकारियां
Source: NHAI

NHAI Highway Facility: अब देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे तेजी से बदल रहे हैं. सरकार न सिर्फ नए हाईवे बना रही है, बल्कि पुराने रास्तों को भी अब और बेहतर और सुरक्षित बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक बड़ा और अनोखा कदम उठाया है. अब देश के कई हाईवे पर हाईटेक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें QR कोड लगे होंगे. ये QR कोड यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे, क्योंकि इन्हें स्कैन करके सफर से जुड़ी कई जरूरी जानकारी तुरंत मोबाइल पर मिल जाएगी.

कहां-कहां लगेंगे ये खास QR Code वाले बोर्ड?

सरकार इन हाईटेक QR कोड साइन बोर्ड्स को खास जगहों पर लगाने जा रही है, जैसे:

  • हाईवे के दोनों किनारों पर
  • टोल प्लाजा पर
  • ट्रक पार्किंग एरिया में
  • रेस्ट एरिया या विश्राम स्थलों पर
  • हाईवे की शुरुआत और अंत वाले पॉइंट्स पर
  • इन बोर्ड्स से हर रोज सफर करने वाले लाखों लोगों को मदद मिलेगी.खासकर जब आप किसी अनजान जगह पर हों, तो ये QR कोड एक तरह से आपकी डिजिटल गाइड बन जाएंगे.

QR कोड स्कैन करने पर कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी?

जब कोई यात्री QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करेगा, तो उसे बहुत सारी जरूरी जानकारी तुरंत मिल जाएगी:

  • जिस हाईवे पर आप हैं, उसका नाम और नंबर
  • उस सड़क की कुल लंबाई और निर्माण से जुड़ी जानकारी
  • नजदीकी पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, टॉयलेट, रेस्टोरेंट, पुलिस स्टेशन, टोल प्लाजा आदि की दूरी
  • आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (जैसे 1033)
  • आसपास मौजूद हाईवे पेट्रोल, टोल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे अधिकारियों के फोन नंबर
  • EV चार्जिंग स्टेशन और पंक्चर की दुकान जैसी जरूरी सुविधाएं भी
  • इस तरह ये QR कोड ना सिर्फ जानकारी देंगे, बल्कि मुश्किल समय में मदद भी पहुंचाएंगे.

यात्रा होगी ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी

NHAI का ये कदम यात्रियों के सफर को सुरक्षित, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है. अब लोगों को बार-बार पूछने या गूगल पर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस QR कोड स्कैन करें और सारी जानकारी एक क्लिक में पाएं.

सफर हुआ हाईटेक, अब कोई परेशानी नहीं

यह भी पढ़ें

सरकार के इस नए फैसले से देश के हाईवे अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और हाईटेक बन जाएंगे. हर यात्री को सफर के दौरान सही जानकारी मिलेगी, और इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत मदद भी मिल सकेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें