सुबह 5 बजे ट्रेन? चार्ट अब रात 9 बजे ही होगा तैयार, सफर की प्लानिंग होगी आसान
रेलवे का यह फैसला निश्चित तौर पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. खासकर वे लोग जो सुबह-सुबह की ट्रेनों से यात्रा करते हैं, उनके लिए यह नियम बेहद उपयोगी साबित होगा. अब यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना, सीट की व्यवस्था, और कन्फर्मेशन की जानकारी पहले ही मिल जाएगी, जिससे वे तनावमुक्त होकर सफर की तैयारी कर सकेंगे.

Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियमों में एक अहम बदलाव किया है. अब ट्रेन के चलने से पूरा 8 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार कर दिया जाएगा, जबकि पहले यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले ही बनता था. यह नया नियम 10 जुलाई 2025 से देशभर में लागू कर दिया गया है. इसका सीधा लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो वेटिंग टिकट लेकर सफर की योजना बनाते हैं या फिर जिन्हें समय पर टिकट की स्थिति जाननी होती है. अब उन्हें आखिरी समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि कई घंटे पहले ही उन्हें अपने टिकट की स्थिति का पता चल जाएगा.
सुबह की ट्रेनों के लिए रात में ही मिल जाएगी जानकारी
रेलवे के इस नए नियम के तहत, जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे तक चलती हैं, उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट पहली रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा. अगर आपकी ट्रेन सुबह 5 बजे की है, तो अब उसका चार्ट रात 9 बजे ही बन जाएगा. इससे आपको रात में ही यह पता चल जाएगा कि आपकी वेटिंग टिकट कन्फर्म हुई है या नहीं. पहले यह जानकारी ट्रेन छूटने से ठीक 4 घंटे पहले ही मिलती थी, जिससे यात्रियों को प्लानिंग करने में मुश्किल होती थी.
वहीं, दोपहर 2 बजे के बाद से लेकर रात 12 बजे तक की ट्रेनों के लिए चार्ट उनके प्रस्थान से ठीक 8 घंटे पहले बनाया जाएगा. इससे खासकर दूर-दराज इलाकों से आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. उन्हें स्टेशन तक आकर अनिश्चितता का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दूसरा चार्ट अब भी रहेगा 30 मिनट पहले
हालांकि, रेलवे ने साफ किया है कि दूसरा रिजर्वेशन चार्ट अब भी पहले की तरह ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले ही बनेगा. इस चार्ट में उन यात्रियों के नाम शामिल होंगे जिनकी बुकिंग आखिरी समय में कन्फर्म हुई हो या जिनके टिकट कैंसिल होने के बाद नई बुकिंग की गई हो. यानी अगर आपकी टिकट वेटिंग में थी और आखिरी समय में कन्फर्म हुई है, तो आपका नाम इसी दूसरे चार्ट में आएगा.
PRS सिस्टम होगा अब और ज्यादा ताकतवर
रेलवे ने साथ ही यह भी जानकारी दी है कि वह अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (Passenger Reservation System - PRS) को और अधिक ताकतवर बनाने जा रहा है. आने वाले समय में यह सिस्टम एक मिनट में करीब 1.5 लाख टिकटों की बुकिंग को संभाल सकेगा, जो कि मौजूदा क्षमता से लगभग 5 गुना ज्यादा होगी. इससे त्योहारों, छुट्टियों और खास मौकों पर जब बुकिंग का दबाव ज्यादा होता है, तब भी सिस्टम तेज़ी से काम करेगा और यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
रेलवे का यह फैसला निश्चित तौर पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. खासकर वे लोग जो सुबह-सुबह की ट्रेनों से यात्रा करते हैं, उनके लिए यह नियम बेहद उपयोगी साबित होगा. अब यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना, सीट की व्यवस्था, और कन्फर्मेशन की जानकारी पहले ही मिल जाएगी, जिससे वे तनावमुक्त होकर सफर की तैयारी कर सकेंगे. रेलवे ने यह कदम पूरी तरह यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उठाया है और इसका सकारात्मक असर पूरे देश में देखा जाएगा.