Advertisement

Traffic Rules: अगर ट्रैफिक पुलिस ने निकाल ली है गाड़ी की चाबी या कर दिया है टायर पेंचर, तो तुरंत करें शिकायत

Traffic Rules: अगर गाड़ी के कागजात पूरे न हो या कोई नियम कानून का उल्लंघन कर दिया हो। तो ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को भी जब्त कर लेती है। कई बार तो कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी की बाइक या कार की चाबी भी निकला लेते है।

21 Sep, 2024
( Updated: 21 Sep, 2024
09:49 AM )
Traffic Rules: अगर ट्रैफिक पुलिस ने निकाल ली है गाड़ी की चाबी या कर दिया है टायर पेंचर, तो तुरंत करें शिकायत
Google

Traffic Rules: ट्रैफिक नियमों को लेकर भारत में कई तरह के कानून बनाएं गए है।बड़े शहरों में हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात रहते है।  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी चालान भी काटा जाता है। वहीं अगर गाड़ी के कागजात पूरे न हो या कोई नियम कानून का उल्लंघन कर दिया हो। तो ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को भी जब्त कर लेती है।  कई बार तो कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी की बाइक या कार की चाबी भी निकला लेते है।  या फिर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी के टायर में पेंचर कर देते है।  ऐसे लोगो के मन में सवाल उठता है की क्या पुलिसकर्मी ये दोनों काम कर सकते है क्या ?आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ......

क्या है ट्रैफिक का कानून (Traffic Rules)

भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक असिस्टेंट सुब इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर का ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगा सकते है। वहीं एसएसआई सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर को ही मोके पर ही जुर्माने लगाने की अनुमति है। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल या होम गार्ड ऐसा नहीं कर सकते है। एसएसआई या एसई भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर आप पर चालान कर सकते है। वहीं कागजात पूरे न होने पर वहां को इम्पाउंड कर सकते है। लेकिन पोलिसकर्मी जबरदस्ती न तो गाड़ी की चाबी निकल सकते और न ही गाड़ी के टायर का हवा। 

बिना रसीद लिए न कटवाएं चालान (Traffic Rules)

वहीं आपको बता दें, ट्रैफिक पुलिस आप पर तभी चालान लगा सकता है जब पुलिसकर्मी के पास E - chalaan मशीन या फिर बुक हो। वहीं इनमे से किसी भी चीज के बिना वह वाहन चालक के नाम पर जुर्माना नहीं वसूल सकते है । वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का वर्दी में रहना जरुरी है। लेकिन अगर ट्रैफिक पुलिस वर्दी में नहीं है तो वो किसी भी प्रकार का चालान नहीं काट सकता है। 

ऐसे कर सकते इन पुलिसकर्मी की शिकायत (Traffic Rules)

वहीं आपको जानना होगा की ट्रैफिक पुलिस न तो आपको गिफ्तार कर सकती है और न ही गाड़ी के किसी भी प्रकार का कागज जब्त कर सकती है।  वहीं अगर कोई पुलिसकर्मी आपके साथ गलत व्यवहार करता है तो आपको बस उसकी एक वीडियो बनानी है। ये वीडियो आप किसी उच्च पुलिस अधिकारी को वीडियो भेज कर या दिखा कर शिकायत दर्ज करवा सकते है। साथ ही आजकल सोशल मीडिया का जमाना है आधे से ज्यादा न्याय तो यही से हो जाते है आप उसपर भी वीडियो पोस्ट कर सकते है। पोस्ट में आप पुलिस अधिकारी का जरूर टैग करें।  

LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement