Advertisement

Traffic Challan Rule: इतने दिन में नहीं भरा चालान, तो देना पड़ेगा भारी-भरकम पेनल्टी, जानिए नया नियम

परिवहन विभाग ने एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत चालान कटने के एक महीने के अंदर उसका भुगतान करना अनिवार्य होगा. अगर आप समय पर चालान नहीं भरते हैं, तो उस पर लेट फीस यानी विलम्ब शुल्क देना पड़ेगा.

22 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:28 AM )
Traffic Challan Rule: इतने दिन में नहीं भरा चालान, तो देना पड़ेगा भारी-भरकम पेनल्टी, जानिए नया नियम
Image Credit: Traffic Chalaan

UP Traffic Challan Rules: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों को लेकर सरकार अब और सख्त हो गई है. अगर आपका कोई चालान कटा है और आप उसे नजरअंदाज कर रहे हैं, तो अब सावधान हो जाइए. यूपी परिवहन विभाग ने एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत चालान कटने के एक महीने के अंदर उसका भुगतान करना अनिवार्य होगा. अगर आप समय पर चालान नहीं भरते हैं, तो उस पर लेट फीस यानी विलम्ब शुल्क देना पड़ेगा.

कब से लागू हुआ ये नया नियम?

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के अनुसार, यह नई व्यवस्था 10 अगस्त 2025 से लागू कर दी गई है. यानी अब जो भी चालान कटेगा, उसे एक महीने के भीतर ही भरना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो चालान की रकम पर 5% से लेकर 10% तक का जुर्माना और जुड़ सकता है. जैसे ,अगर आपका चालान ₹1,000 का है और आप समय पर नहीं भरते हैं, तो आपको ₹50 से ₹100 तक का अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ेगा.

सरकार ने शुरू किया वसूली अभियान

परिवहन विभाग ने बकाया चालान वसूलने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. अब जिन लोगों ने पहले के चालान नहीं भरे हैं, उन्हें मोबाइल पर SMS और WhatsApp मैसेज भेजे जा रहे हैं.इस अभियान को दो चरणों में बांटा गया है:-

पहला चरण:

जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक के चालानों की जानकारी दी जा रही है.

दूसरा चरण:

वर्ष 2022 और 2023 के पुराने चालानों की जानकारी भेजी जाएगी.

WhatsApp चैटबॉट से मिल रही चालान की जानकारी

परिवहन विभाग ने एक खास WhatsApp चैटबॉट (नंबर: 8005441222) शुरू किया है. इसके जरिए आप आसानी से अपने मोबाइल पर ही चालान की जानकारी देख सकते हैं और नोटिस प्राप्त कर सकते हैं.इस चैटबॉट की मदद से आप:

  • अपने वाहन का चालान चेक कर सकते हैं.
  • चालान भरने का लिंक भी पा सकते हैं.
  • किसी दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं.

कैसे चेक करें और भरें चालान?

अब सरकार ने चालान भरने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे अपना चालान देख और भर सकते हैं:

चालान देखने और भरने के स्टेप्स:

सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
"Check Challan Status" पर क्लिक करें.

यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे:

  • चालान नंबर से
  • वाहन नंबर से
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से
  • जो भी जानकारी आपके पास है, उसे दर्ज करें.
  • आपके सामने आपके सभी बकाया चालान दिखाई देंगे.
  • जिस चालान का भुगतान करना है, उसके सामने "Pay Now" पर क्लिक करें.
  • नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से पेमेंट करें.
  • भुगतान सफल होने के बाद आपको एक ऑनलाइन रसीद मिलेगी, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.

नया नियम क्यों जरूरी है?

सरकार का कहना है कि जो लोग चालान कटने के बाद भी भुगतान नहीं करते, वे ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से नहीं लेते. इससे सड़क पर दुर्घटनाएं और ट्रैफिक में गड़बड़ी बढ़ती है.नया नियम लाकर सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और समय पर अपने चालान का भुगतान करें.

यह भी पढ़ें

क्या करें?

  • अगर आप उत्तर प्रदेश में वाहन चलाते हैं, तो सबसे पहले यह चेक करें कि आपके ऊपर कोई चालान बकाया तो नहीं है.
  • अगर कोई चालान है, तो उसे एक महीने के भीतर भर दें.
  • समय पर भुगतान नहीं करने पर आपको अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ सकता है.
  • WhatsApp चैटबॉट या वेबसाइट की मदद से इस प्रक्रिया को आसान बनाया गया है, तो इसका फायदा उठाएं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें