दिल्ली में इस दिन से "ट्रेड फेयर" का होगा आगाज, जानिए टिकट से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ
Delhi Tred Fair 2024: भारत में हर साल इंटर इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाईजेशन यानी आईटीपीओ के द्वारा इस अंतराष्ट्रीय व्यपार मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा।
Follow Us:
Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली में हर साल इंटरनेशनल ट्रेंड फेयर का आयोजन किया जाता है।इस साल अंतराष्ट्रीय व्यपार मेला या इंटरनेशनल ट्रेंड फेयर का 43 वा संस्करण होगा। भारत में हर साल इंटर इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाईजेशन यानी आईटीपीओ के द्वारा इस अंतराष्ट्रीय व्यपार मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के सभी राज्यों की स्टाल होगी। वही तो कुछ विदेशो की भी स्टाल होगी। आइये जानते है ट्रेंड फेयर में एंट्री टिकट की कीमत और क्या है इसमें टाइमिंग ...
क्या है इंटनेशनल ट्रेंड में फेयर एंट्री टिकट की कीमत
इंडिया ट्रेंड प्रमोशन आर्गेनाईजेशन की और से आयोजित किये जाने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को शुरू होने में बस कुछ ही दिन का समय शेष बचा है। बहुत से लोग इंटरनेशनल ट्रेंड में घूमने जाते है। नयी नयी चीजों का लुत्फ़ उठाने जाते है। इसके लिए उन्हें टिकट खरीदनी पड़ती है। आईटीपीओ के ऑफिसर्स से मिली जानकारी के अनुसार इस बार इंटरनेशनल ट्रेंड फेयर की टिकट खरीदने के लिए आपको उतने ही दाम चुकाने पड़ेगे जितने पिछले साल चुकाए थे। यानी इस साल टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गयी है। वीकेंड और छुट्टी के दिन बिज़नेस डे में एडल्ट्स के लिए टिकट की कीमत 150 रूपये है तो बही बच्चो के लिए 60 रूपये कीमत होगी। वही अगर आप नॉन बिज़नेस डे में एडल्ट के लिए टिकट 80 रूपये है और बच्चो के लिए 40 रूपये होगी। वही आपको बता दे , इंटनेशनल ट्रेंड फेयर में सीनियर सिटीजन और दिव्यांग जानो की एंट्री होगी एकदम फ्री। 14 से लेकर 18 नवंबर तक ट्रेड फेयर के लिए बिज़नेस डे होगा। 19 नवंबर से सभी लोगो को मेले में एंटी मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें
क्या है मेले की एंट्री टाइमिंग
इंटरनेशनल ट्रेंड फेयर में एंट्री के लिए टाइमिंग की बता की जाए तो जो लोग इस फेयर में हिस्सा ले रहे है। उन लोगो के लिए एंट्री सुबह 930 बजे स्टार्ट हो जायेगी। वह लोग 930 से लेकर शाम 730 बजे तक ट्रेंड फेयर में रह सकेंगे। तो वही जो लोग घूमने के मकसद से आएंगे यानी जो पर्यटक होंगे उनकी एंट्री सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक रहेगी। एंट्री करने के लिए भेरो मार्ग से गेट नंबर १ और गेट नंबर 4 से एंट्री मिलेगी। तो वही मथुरा रोड से गेट नंबर ६ और गेट नंबर 10 से एंट्री मिलेगी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें