Advertisement

चार्ट बनने के बाद नहीं करना चाहते RAC टिकट पर सफर? जानिए क्या रेलवे देगा रिफंड

RAC: अगर आपने RAC टिकट बुक करवाया है और आप यात्रा नहीं करना चाहते, तो आप इसे कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड पा सकते हैं. रेलवे ने इसके लिए कुछ नियम तय किए हैं

चार्ट बनने के बाद नहीं करना चाहते RAC टिकट पर सफर? जानिए क्या रेलवे देगा रिफंड
Source: Pexels

Railway RAC Rules: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन के ज़रिए एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं. ज़्यादातर लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं, ताकि उन्हें पक्की सीट मिल सके. लेकिन कई बार टिकट कंफर्म नहीं हो पाता और RAC (Reservation Against Cancellation) में चला जाता है. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या वो इस टिकट पर सफर कर सकते हैं? और अगर सफर न करना चाहें तो रिफंड मिलेगा या नहीं? 

क्या RAC टिकट पर सफर किया जा सकता है?

RAC टिकट पर आप सफर कर सकते हैं. हालांकि इसमें पूरी सीट नहीं मिलती आपको किसी दूसरे यात्री के साथ एक सीट शेयर करनी होती है. इसका मतलब ये है कि आपका सफर थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन फिर भी आप ट्रेन में चढ़ सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं.

अगर सफर न करना चाहें तो क्या रिफंड मिलेगा?

अगर आपने RAC टिकट बुक करवाया है और आप यात्रा नहीं करना चाहते, तो आप इसे कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड पा सकते हैं. रेलवे ने इसके लिए कुछ नियम तय किए हैं:

  • RAC टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है, लेकिन कटौती थोड़ी कम होती है, क्योंकि आपकी सीट पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुई थी.
  • जर्नी शुरू होने से पहले टिकट कैंसिल करना ज़रूरी है. अगर ट्रेन चलने के बाद आप टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा.

RAC टिकट कैंसिल करने का तरीका (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)

  • ऑनलाइन तरीका (IRCTC के ज़रिए)
  • IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें.
  • My Bookings या Booked Tickets सेक्शन में जाएं.
  • जिस टिकट को कैंसिल करना है, उसके सामने Cancel Ticket का ऑप्शन चुनें.
  • टिकट कैंसिल करते ही, कुछ समय बाद आपको रिफंड की जानकारी SMS और ईमेल के ज़रिए मिल जाएगी.
  • रिफंड की रकम आपके बैंक अकाउंट या UPI में 7–10 दिनों में आ जाती है.

ऑफलाइन तरीका (रेलवे काउंटर से)

  • अगर आपने टिकट रेलवे काउंटर से बुक किया था, तो रिफंड के लिए उसी रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाना होगा.
  • अपने साथ टिकट और एक वैध पहचान पत्र (ID Proof) लेकर जाएं.
  • काउंटर पर टिकट कैंसिल करवा दें, और वहीं से आपको रिफंड की रसीद मिल जाएगी.
  • बैंक से भुगतान किए गए टिकटों का पैसा उसी अकाउंट में वापस जाता है.

कब नहीं मिलेगा रिफंड?

  • अगर आपने यात्रा की तारीख आने के बाद टिकट कैंसिल किया.
  • अगर आपने ट्रेन छूटने के बाद रिफंड के लिए आवेदन किया.
  • अगर आपने ट्रेन में चढ़ने के बाद टिकट कैंसिल करने की कोशिश की.
  • इन सभी मामलों में रेलवे रिफंड नहीं देता.

अगर ट्रेन कैंसिल हो जाए तो क्या होगा?

अगर आपकी ट्रेन ही रद्द (Cancel) हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में आपको पूरा रिफंड मिल जाता है, चाहे टिकट RAC हो या कंफर्म. इसके लिए IRCTC खुद ही टिकट को कैंसिल कर देता है और रिफंड प्रोसेस हो जाता है. आपको अलग से कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं होती.

यह भी पढ़ें

RAC टिकट पर रिफंड कैसे मिलेगा:

  • RAC टिकट पर सफर किया जा सकता है, लेकिन सीट शेयर करनी होती है.
  • अगर सफर न करना चाहें तो जर्नी से पहले टिकट कैंसिल करके रिफंड लिया जा सकता है.
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट कैंसिल किया जा सकता है.
  • जर्नी शुरू होने के बाद रिफंड नहीं मिलेगा.
  • ट्रेन रद्द होने की स्थिति में पूरा रिफंड मिल जाता है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें