महाकुंभ के भगदड़ में फंसे लोगों के लिए चल रही है ये स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी जानकारी
Mahakumbh 2025: भगदड़ के बाद रेलवे ने ट्रेनों को रद्द नहीं किया बल्कि ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिए है। इस हादसे के बाद रेलवे ने अहम जानकारियां दी है। इससे महाकुंभ जाने वालो और वहां से लौटने की तैयारी कर रहे लोगों को काफी मदद मिलेगी।
Follow Us:
Mahakumbh Stampede Update: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के बाद रेलवे ने ट्रेनों को रद्द नहीं किया बल्कि ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिए है। इस हादसे के बाद रेलवे ने अहम जानकारियां दी है। इससे महाकुंभ जाने वालो और वहां से लौटने की तैयारी कर रहे लोगों को काफी मदद मिलेगी।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
रेलवे ने कितनी ट्रेनों को किया रद्द
महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद खबर सामने आई है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। हालाकि रेलवे ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक , कुंभ में हुई भगदड़ के चलते रेलवे ने कोई ट्रैन कैंसिल नहीं की है।वहीं सभी स्पेशल ट्रेनों को यात्रिओ को कुंभ क्षेत्रों बाहर निकलने के लिए बनाया है। यह प्लान पहले से बना लिया था।
दूसरे शहरो से कितनी स्पेशल ट्रेन आएंगी प्रयागराज
अहम बात ये है कि 29 जनवरी के दिन दूसरे शहरों से कोई भी स्पेशल ट्रेन प्रयागराज नहीं आएंगी। ये सभी ट्रेन कुंभ से होकर आ रहे यात्रियों को दूसरे शहर में ले जाएंगी। इसकी डिटेल रेलवे की और से जारी कर दी गई है।
प्रयागराज से चलेगी कुल इतनी ट्रेने
रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक , प्रयागराज के सभी स्टशनों से आज यानी मौनी अमावस्या के दिन कुल 360 ट्रेनें चलाई जाएंगी। बता दें , प्रयागराज आने -जाने वाली सभी रेगुलर ट्रेने अपनी शेडूल के हिसाब से ही चलेंगी।
महाकुंभ में ऐसे हुआ हादसा
यह भी पढ़ें
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। रात करीब एक बजे अचानक भीड़ बढ़ गई , इसके बाद हर कोई संगम नोज की तरफ जाने की कोशिश करने लगा। ऐसे में भगदड़ मच गई और लोग भीड़ के पैरो तले कुचले जाने लगे। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत की खबर हैं, लेकिन इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हुई हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें