UPI डाउन होने से मची थी हलचल, अब सेवा फिर से बहाल

UPI: हाल ही में, भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) के जरिए डिजिटल पेमेंट करने में यूज़र्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उनके ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं या बहुत देर से प्रोसेस हो रहे हैं। कुछ को तो पेमेंट कटने के बाद भी रिसीवर को पैसा नहीं पहुंचने की समस्या हुई।आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 2,358 शिकायतें दर्ज की गईं। यूपीआई सर्विस से जुड़ी 81 प्रतिशत सबसे ज्यादा शिकायतें पेमेंट को लेकर दर्ज की गईं। यह तकनीकी गड़बड़ी कई बड़े बैंकों और पेमेंट एप्स जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm में भी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि यह समस्या नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सर्वर या सिस्टम में कुछ समय के लिए आई तकनीकी रुकावट के कारण हुई थी।
सेवाएं अब फिर से सामान्य हो गई हैं
एनपीसीआई और संबंधित बैंकों ने तेजी से काम करते हुए इस तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया है। अब यूपीआई के जरिए लेनदेन सामान्य रूप से हो रहे हैं। पेमेंट एप्स और बैंकों ने भी पुष्टि की है कि उनकी सेवाएं फिर से चालू हो गई हैं और अब किसी प्रकार की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आ रही है। जिन लोगों के ट्रांजैक्शन बीच में अटक गए थे या पैसे कट गए थे, उन्हें भी धीरे-धीरे रिफंड मिलना शुरू हो गया है।
वहीं, एनपीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए 'तकनीकी समस्याओं' की जानकारी दी। इसमें यूपीआई लेनदेन में भी दिक्कतों का जिक्र किया गया था। एनपीसीआई की ओर से आगे कहा गया था, "हम इस परेशानी को लेकर काम कर रहे हैं और आपको अपडेट करते रहेंगे। यूजर्स को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है।" यूपीआई सर्विस को लेकर एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे प्रमुख बैंकिंग ऐप भी प्रभावित हुए।
NPCI is currently facing intermittent technical issues, leading to partial UPI transaction declines. We are working to resolve the issue, and will keep you updated.
We regret the inconvenience caused.
— NPCI (@NPCI_NPCI) April 12, 2025
यूज़र्स को क्या करना चाहिए?
NPCI is currently facing intermittent technical issues, leading to partial UPI transaction declines. We are working to resolve the issue, and will keep you updated.
We regret the inconvenience caused.
अगर आपने हाल ही में यूपीआई से पेमेंट किया है और वो फेल हो गया या पैसा कटकर रिसीवर को नहीं पहुंचा, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर ऐसे मामलों में पैसा 24 से 48 घंटों के भीतर ऑटोमैटिक रिफंड हो जाता है। फिर भी अगर पैसा वापस नहीं आया है, तो आप अपने बैंक या पेमेंट ऐप के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, ट्रांजैक्शन आईडी संभालकर रखें, ताकि मदद मिलने में आसानी हो
यूपीआई क्यों है इतना जरूरी?
यूपीआई आज के समय में भारत की सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट सर्विस बन चुकी है। इसकी मदद से लोग सिर्फ मोबाइल नंबर या QR कोड स्कैन करके तुरंत पैसा भेज और प्राप्त कर सकते हैं। यूपीआई ने कैशलेस इकोनॉमी को तेजी से आगे बढ़ाया है और खासतौर पर छोटे दुकानदारों, स्टूडेंट्स और सामान्य ग्राहकों के लिए यह बेहद सुविधाजनक विकल्प बन गया है