Advertisement

महंगे फ्लाइट टिकट का खेल खत्म! जानिए कब और कैसे मिलता है सबसे सस्ता टिकट

अब जब आपको फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक करने के 5 दमदार तरीके मिल गए हैं, तो अगली बार टिकट बुक करने से पहले इन टिप्स को जरूर फॉलो करें. सही टाइमिंग, स्मार्ट ऐप्स और थोड़ा-सा प्लानिंग आपकी जेब को भारी खर्च से बचा सकती है.

Google

Cheapest Aeroplane Ticket Price: अगर आप भी फ्लाइट टिकट के महंगे दाम देखकर ट्रेन, बस या फिर कैंसिल करने की सोचने लगते हैं, तो अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान और आज़माए हुए ट्रिक्स जिनकी मदद से आप महंगी से महंगी फ्लाइट भी बहुत कम दाम में बुक कर सकते हैं — यहां तक कि ₹5,000 वाली फ्लाइट भी ₹799 में मिल सकती है! ये टिप्स खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो ट्रैवल करना पसंद करते हैं लेकिन बजट की चिंता उन्हें रोक देती है. 

सबसे सस्ते टिकट का टाइम: मंगलवार रात से बुधवार सुबह

बहुत कम लोगों को यह बात पता होती है कि मंगलवार की रात 12 बजे से लेकर बुधवार की सुबह 6 बजे के बीच फ्लाइट टिकट सबसे सस्ते मिलते हैं. इसका कारण यह है कि एयरलाइंस इस समय अपनी बची हुई खाली सीटों को डिस्काउंट में बेचती हैं ताकि फ्लाइट फुल हो सके. यही वह वक्त है जब आपको बड़े ऑफर, छूट और सबसे कम किराया देखने को मिल सकता है.

अगर आप इसी टाइम स्लॉट में बुकिंग करते हैं तो आपको टिकट पर 60% से 70% तक की बचत मिल सकती है. इसलिए अगली बार टिकट बुक करते समय टाइम पर ध्यान जरूर दें.

 ट्रैवल से 3 हफ्ते पहले बुकिंग करें

यदि आप सोचते हैं कि लास्ट मिनट पर टिकट बुक करके सस्ता मिल जाएगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. फ्लाइट टिकट के मामले में ये फॉर्मूला उल्टा चलता है. ट्रैवल डेट से 21 से 30 दिन पहले की गई बुकिंग सबसे सस्ती होती है. इस पीरियड में टिकट की कीमत ₹799 से लेकर ₹2,500 तक हो सकती है — वो भी बिना किसी ऑफर के....

बहुत जल्दी बुकिंग करने पर (2-3 महीने पहले) या बहुत लेट बुकिंग (1-2 दिन पहले) करने पर टिकट महंगे हो जाते हैं। इसलिए 3 हफ्ते पहले की बुकिंग को “बेस्ट डील टाइमिंग” कहा जाता है.

Price Alert ऑन करें – रेट गिरते ही मिलेगी जानकारी

आपको सस्ता टिकट पाने के लिए दिन-रात साइट चेक करने की जरूरत नहीं है। आप बस कुछ स्मार्ट ऐप्स डाउनलोड करें जैसे:

Google Flights

Skyscanner

Hopper

इनमें आप अपनी पसंदीदा फ्लाइट या रूट के लिए Price Alert सेट कर सकते हैं. जैसे ही टिकट की कीमत कम होती है, आपको सीधा नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसका फायदा यह है कि आप रेट गिरते ही टिकट बुक कर सकते हैं और दूसरों से पहले सस्ता ऑफर पकड़ सकते हैं.

ऑफ-सीजन और मिड-वीक में करें ट्रैवल

अगर आपका शेड्यूल लचीला है, तो कोशिश करें कि आप वीकेंड (शनिवार-रविवार) के बजाय मंगलवार, बुधवार या गुरुवार को यात्रा करें .मिड-वीक में फ्लाइट्स का किराया सबसे कम होता है क्योंकि ट्रैवल करने वालों की संख्या कम होती है.

इसके अलावा, छुट्टियों के पीक सीजन (जैसे दिसंबर में क्रिसमस या मई-जून की गर्मी की छुट्टियां) से बचें. ऑफ-सीजन में फ्लाइट्स के रेट बहुत ही कम होते हैं, और आप बहुत बचत कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड और ऑफर का इस्तेमाल करें

फ्लाइट टिकट बुक करते समय हमेशा कुछ बैंक ऑफर्स, UPI छूट, या वॉलेट डिस्काउंट चलते रहते हैं. अगर आपके पास किसी खास बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो उससे टिकट बुक करें. कई बार ₹1,000 से ₹2,000 तक की छूट सिर्फ पेमेंट मोड बदलने से मिल जाती है.

अब जब आपको फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक करने के 5 दमदार तरीके मिल गए हैं, तो अगली बार टिकट बुक करने से पहले इन टिप्स को जरूर फॉलो करें. सही टाइमिंग, स्मार्ट ऐप्स और थोड़ा-सा प्लानिंग आपकी जेब को भारी खर्च से बचा सकती है.  अब ₹799 में उड़ान भरना सिर्फ सपना नहीं, हकीकत बन सकता है — बस बुकिंग सही तरीके से करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE