Advertisement

1 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के बदले नियम, अब बिना Aadhaar नहीं मिलेगी सीट

भारतीय रेलवे द्वारा Tatkal टिकट बुकिंग प्रक्रिया में लाया गया यह बदलाव आम लोगों के लिए राहत की खबर है. अब जिनका Aadhaar IRCTC से लिंक और वेरिफाइड है, वे निश्चिंत होकर टिकट बुक कर सकेंगे.

11 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:40 PM )
1 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के बदले नियम, अब बिना Aadhaar नहीं मिलेगी सीट
Google

Indian Railway: भारतीय रेलवे में हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं और कई यात्राएं पहले से प्लान की जाती हैं, जिनके लिए रिजर्वेशन टिकट की जरूरत होती है. लेकिन जब अचानक यात्रा का प्लान बनता है, तब यात्री "तत्काल टिकट" का सहारा लेते हैं. यह सुविधा लोगों को एक दिन पहले बुकिंग करने की अनुमति देती है, जिससे रिजर्व सीट मिल सके. हालांकि, पिछले कुछ सालों में लगातार यात्रियों की शिकायत रही है कि तत्काल टिकट बुक करते समय वेबसाइट या मोबाइल ऐप बहुत स्लो हो जाती है और टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.

एजेंटों की कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए रेलवे का बड़ा कदम

इस समस्या का फायदा टिकट बुकिंग करने वाले कई अनधिकृत एजेंट्स उठाते रहे हैं. वे स्पेशल सॉफ्टवेयर या अनऑथराइज्ड तरीकों से टिकट बुक कर लेते हैं और फिर उन्हें ब्लैक में ऊंचे दामों पर बेचते हैं. इससे आम यात्रियों को नुकसान होता है. लेकिन अब रेलवे ने इस पर सख्त रुख अपनाया है. रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. यह कदम खासतौर पर उन यात्रियों को राहत देने के लिए उठाया गया है जो बिना किसी बिचौलिए के खुद से टिकट बुक करना चाहते हैं.

आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य: अब बिना Aadhaar लिंकिंग नहीं मिलेगी Tatkal टिकट

नए नियमों के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर Tatkal टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका Aadhaar कार्ड उनके IRCTC अकाउंट से लिंक और वेरिफाइड है. आधार को IRCTC प्रोफाइल में जोड़ना आसान है, और इसके लिए यूजर्स को अपने अकाउंट के 'My Profile' सेक्शन में जाकर Aadhaar अपडेट करना होगा.

यह प्रक्रिया यात्रियों की पहचान को प्रमाणित करती है और टिकटिंग सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी बनाती है. इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से इसमें एक और सुरक्षा कदम जोड़ा जा रहा है, जिसमें बुकिंग के समय एक OTP आधारित Aadhaar वेरिफिकेशन किया जाएगा। यानी बुकिंग के दौरान आपके Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और उसे दर्ज किए बिना बुकिंग पूरी नहीं हो सकेगी.

एजेंटों के लिए कड़े नियम: 30 मिनट तक नहीं कर सकेंगे टिकट बुकिंग

रेलवे ने एजेंटों पर लगाम लगाने के लिए Tatkal टिकट बुकिंग के समय को लेकर भी नए प्रतिबंध लागू किए हैं. अब अधिकृत एजेंट भी Tatkal टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 30 मिनट तक कोई भी बुकिंग नहीं कर सकेंगे. यह नियम दोनों प्रकार की टिकटों पर लागू होगा:

AC क्लास की बुकिंग: सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे.

Non-AC क्लास की बुकिंग: सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक एजेंटों को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी.

इस बदलाव से आम यात्रियों को पहले 30 मिनट का पूरा मौका मिलेगा कि वे खुद टिकट बुक करें, बिना किसी एजेंट या सॉफ्टवेयर की होड़ के.

क्या होंगे इन बदलावों के फायदे?

रेल मंत्रालय का मानना है कि ये बदलाव आम यात्रियों के हित में हैं. इससे बिचौलियों और दलालों द्वारा की जा रही टिकट की कालाबाजारी पर रोक लगेगी, और असली जरूरतमंद यात्रियों को समय पर टिकट मिल सकेगा. साथ ही, आधार वेरिफिकेशन से टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और निष्पक्ष हो जाएगी.

IRCTC और CRIS (Centre for Railway Information Systems) को इस बदलाव के लिए जरूरी तकनीकी अपडेट करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इससे उम्मीद की जा रही है कि Tatkal टिकटिंग में अब फेयरनेस और ईमानदारी बढ़ेगी.

 आम यात्रियों के लिए राहत, दलालों पर शिकंजा

यह भी पढ़ें

भारतीय रेलवे द्वारा Tatkal टिकट बुकिंग प्रक्रिया में लाया गया यह बदलाव आम लोगों के लिए राहत की खबर है. अब जिनका Aadhaar IRCTC से लिंक और वेरिफाइड है, वे निश्चिंत होकर टिकट बुक कर सकेंगे. साथ ही एजेंटों को बुकिंग के लिए दी गई समय-सीमा की रोकटोक से यह सुनिश्चित होगा कि असली लाभ आम यात्रियों तक पहुंचे, न कि एजेंट नेटवर्क तक. यदि आप भी रेल से सफर करते हैं, तो समय रहते अपने Aadhaar को IRCTC प्रोफाइल से लिंक करना न भूलें, ताकि आप इस नई व्यवस्था का पूरा लाभ उठा सकें. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें