UPI यूज़र्स के लिए झटका! अब दोस्तों से यूपीआई पर पैसे मांगना हुआ बंद, जानिए नया नियम!
UPI: यूपीआई की कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद होना एक बड़ा बदलाव है, लेकिन इससे आपकी जेब और डेटा दोनों ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. थोड़ी-बहुत असुविधा जरूर होगी, लेकिन लंबे समय में ये फैसला फायदेमंद साबित हो सकता है.
Follow Us:
UPI Payment Rules Changes: यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ने हमारे रोज़मर्रा के पैसों के लेन-देन को बहुत ही आसान बना दिया है. अब न तो कैश लेकर घूमने की जरूरत है, न ही बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ता है. बस मोबाइल से एक क्लिक में पैसे भेजो या मंगाओ, सब सेकेंड्स में हो जाता है. दोस्तों से डिनर का बिल शेयर करना हो, किसी रिश्तेदार से उधार लेना हो या दुकान पर कुछ खरीदना हो, सब कुछ बहुत आसान हो गया है.
अब 1 अक्टूबर 2025 से एक बड़ी सुविधा बंद हो रही है!
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब 1 अक्टूबर 2025 से आम लोगों के लिए "यूपीआई कलेक्ट रिक्वेस्ट" की सुविधा बंद कर दी जाएगी. यानी अब आप किसी दोस्त, भाई, या किसी भी जान-पहचान वाले से UPI पर पैसे मांगने के लिए रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएंगे.
कलेक्ट रिक्वेस्ट होती क्या है?
अब तक अगर आपको किसी से पैसे लेने होते थे, तो आप उसके यूपीआई आईडी पर एक रिक्वेस्ट भेजते थे. सामने वाला उसे एक्सेप्ट करता था, पिन डालता था और आपके अकाउंट में पैसे आ जाते थे. इसे ही "कलेक्ट रिक्वेस्ट" या "पुल ट्रांजैक्शन" कहा जाता है.
ये सुविधा क्यों बंद की जा रही है?
हालांकि ये सुविधा बहुत काम की थी, लेकिन कुछ ठगों ने इसका गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. वे लोगों को फर्जी रिक्वेस्ट भेजते थे और अगर गलती से कोई उसे एक्सेप्ट कर लेता था, तो उसके अकाउंट से पैसे कट जाते थे. इसी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए NPCI ने ये सख्त कदम उठाया है.
मर्चेंट्स को ये सुविधा अब भी मिलेगी
अगर आप सोच रहे हैं कि अब अमेज़न, फ्लिपकार्ट, IRCTC या नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियाँ कैसे पेमेंट रिक्वेस्ट भेजेंगी, तो घबराने की जरूरत नहीं है. ये सुविधा सिर्फ आम लोगों के लिए बंद की जा रही है, मर्चेंट्स यानी दुकानों और कंपनियों के लिए ये चालू रहेगी.
डिनर का बिल अब खुद देना होगा!
अब अगर आप दोस्तों के साथ बाहर गए और बिल शेयर करना है, तो आप उन्हें कलेक्ट रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएंगे. आपको उन्हें खुद से पेमेंट करने को कहना होगा या फिर QR कोड स्कैन करवाना होगा.
फ्रॉड से बचने का अच्छा तरीका
हालांकि ये सुविधा बंद होने से कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन इससे धोखाधड़ी के मामले जरूर कम होंगे. NPCI इससे पहले भी इस तरह के कदम उठा चुका है, जैसे कि कलेक्ट रिक्वेस्ट की लिमिट ₹2000 तक ही कर दी थी.
अब क्या करना होगा?
अब अगर आपको किसी से पैसे लेने हैं तो:
- QR कोड भेजिए
- अपनी UPI ID भेजकर कहिए कि वे पैसे भेज दें
- या कैश में ले लीजिए
कोई भी पेमेंट करने से पहले ये जरूर चेक करें कि पैसे सही व्यक्ति को जा रहे हैं या नहीं. कभी भी कोई अनजान रिक्वेस्ट आए, तो बिना सोचे एक्सेप्ट न करें.
यह भी पढ़ें
यूपीआई की कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद होना एक बड़ा बदलाव है, लेकिन इससे आपकी जेब और डेटा दोनों ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. थोड़ी-बहुत असुविधा जरूर होगी, लेकिन लंबे समय में ये फैसला फायदेमंद साबित हो सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें