दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवाएं ठप, DMRC ने किया कारण स्पष्ट
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। डीएमआरसी अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशन पर मेले के टिकट बेच रहा है।
Follow Us:
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शुक्रवार को सेवाएं कुछ देर के लिए प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक्स पर एक पोस्ट कर रेड लाइन पर सेवाओं के प्रभावित होने की जानकारी दी।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक्स पर दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक्स पर लिखा, "रेड लाइन अपडेट, नेताजी सुभाष प्लेस और तीस हजारी के बीच सेवाओं में देरी। असुविधा के लिए खेद है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अन्य लाइनों का उपयोग करें।" उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली मेट्रो की अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य रूप से चल रही है। हालांकि, कुछ देर के बाद डीएमआरसी ने एक और पोस्ट शेयर कर रेड लाइन पर मेट्रो सेवा के सुचारू रूप से चलने की जानकारी दी। डीएमआरसी ने बताया कि तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया है और मेट्रो सेवाएं अब सुचारू रूप से चल रही हैं। इससे पहले बीते साल 5 दिसंबर को दिल्ली-नोएडा के सबसे व्यस्त रूट यानि ब्लू लाइन पर मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई थी।
डीएमआरसी ने बताई मेट्रो देरी होने की वजह
डीएमआरसी ने इसकी वजह केबल चोरी को बताते हुए कहा था कि केबल चोरी के कारण मेट्रो रुक-रुक कर चल रही थी। बताते चलें कि दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन दिल्ली के रिठाला से यूपी के गाजियाबाद में स्थित शहीद स्थल (नया बस अड्डा) के बीच चलती है। इस लाइन पर रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। हालांकि, आज सुबह हुई दिक्कत के चलते यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू कर दी
इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। डीएमआरसी अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशन पर मेले के टिकट बेच रहा है। आधिकारिक बयान में बताया गया कि डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से सभी मेट्रो स्टेशन और मेला स्थल पर टिकट काउंटर से टिकट खरीदा जा सकता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement