Advertisement

दिल्ली मेट्रो 4th फेज की बड़ी शुरुआत... लाजपत नगर–साकेत कॉरिडोर से बदलेगी साउथ दिल्ली की तस्वीर

दिल्ली मेट्रो ने फेज-IV के लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर निर्माण शुरू कर दिया है. गोल्डन लाइन-11 नाम का यह एलिवेटेड रूट 8 स्टेशनों के साथ साउथ दिल्ली की कनेक्टिविटी और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाएगा.

दिल्ली मेट्रो 4th फेज की बड़ी शुरुआत... लाजपत नगर–साकेत कॉरिडोर से बदलेगी साउथ दिल्ली की तस्वीर
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो ने राजधानी की कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठा लिया है. फेज-IV के बहुप्रतीक्षित लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है. इस नए रूट को गोल्डन लाइन-11 के नाम से जाना जाएगा, जो साउथ दिल्ली के लिए गेम चेंजर साबित होने वाला है. साकेत के पास पुष्पा भवन के नजदीक पहले टेस्ट पाइल के साथ भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ विकास कुमार, वरिष्ठ अधिकारी और निर्माण कार्य संभाल रही रेल विकास निगम लिमिटेड की टीम मौजूद रही.

कैसा होगा नया रूट?

यह फेज-IV में प्राथमिक कॉरिडोरों के बाद पहला ऐसा नया सेक्शन है, जहां वास्तविक सिविल वर्क शुरू हुआ है. इसे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की एक बड़ी माइलस्टोन उपलब्धि माना जा रहा है. डीएमआरसी के मुताबिक यह कॉरिडोर न सिर्फ यात्रा समय घटाएगा, बल्कि साउथ दिल्ली की ट्रैफिक समस्या को भी काफी हद तक कम करेगा. लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड रहेगा. करीब 8 स्टेशनों वाला यह रूट साउथ दिल्ली के कई प्रमुख रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों को जोड़ेगा. इसमें लाजपत नगर, एंड्रूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक जैसे अहम स्टेशन शामिल हैं. इस रूट से स्कूलों, सरकारी दफ्तरों और बाजारों तक पहुंच पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी.

ट्रिपल इंटरचेंज वाला स्टेशन होगा लाजपत नगर 

इस कॉरिडोर की सबसे बड़ी खासियत लाजपत नगर स्टेशन को मिलने वाला ट्रिपल इंटरचेंज का दर्जा है. नए रूट के जुड़ने के बाद लाजपत नगर वायलेट लाइन और पिंक लाइन के साथ तीसरे कॉरिडोर से भी कनेक्ट हो जाएगा. वहीं चिराग दिल्ली स्टेशन मैजेंटा लाइन से इंटरचेंज की सुविधा देगा. इससे साउथ और सेंट्रल दिल्ली के बीच सफर और ज्यादा सहज हो जाएगा. डीएमआरसी (DMRC) का फेज-IV विस्तार दिल्ली की शहरी गतिशीलता को पूरी तरह नया रूप देने की योजना है. लाजपत नगर–साकेत कॉरिडोर के अलावा इंद्रलोक–इंद्रप्रस्थ और रिठाला–नरेला रूट पर भी काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन रूट्स पर टेंडर और प्रारंभिक निर्माण प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि दिल्ली मेट्रो का यह नया कदम दिखाता है कि राजधानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लगातार मजबूत किया जा रहा है. आने वाले समय में फेज-IV के ये कॉरिडोर दिल्लीवासियों के लिए तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सफर का नया विकल्प बनेंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें